राजस्थान

rajasthan

दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली ट्राई साइकिल रैली, मतदान का दिया संदेश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 10:52 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: धौलपुर में रविवार को दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाली और मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.

Divyang tricycle rally in Dholpur
दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली ट्राई साइकिल रैली

दिव्यांगजनों ने मतदान की जागरूकता के लिए निकाली ट्राई साइकिल रैली

धौलपुर.25 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर धौलपुर शहर में रविवार को दिव्यांगजन मतदाताओं ने ट्राई साइकिल रैली निकाली और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया. रैली के दौरान दिव्यांग मतदाताओं में भारी उत्साह एवं उमंग देखी गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 25 नवंबर, 2023 को लोकतंत्र का महापर्व है. इस दिन मतदान का महादिवस रहेगा. उन्होंने बताया मतदान समाज के हर वर्ग, हर धर्म एवं हर जाति के व्यक्ति को करना चाहिए. मतदान करने से ही स्वस्थ एवं स्वतंत्र लोकतंत्र की कल्पना होती है. रविवार को शहर में दिव्यांगजन मतदाताओं ने ट्राई साइकिल से रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया.

पढ़ें:होम वोटिंग को लेकर बुजुर्गो में उत्साह, जयपुर में 5 दिनों में 6825 मतदाताओं ने किया घर से मतदान

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिव्यांगजनों ने हाथों में स्लोगन लेकर मतदान करने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 80 आयु से अधिक मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है. निर्वाचन आयोग की टीम घर-घर जाकर मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान करा रही है. डीएम ने बताया समाज के लोग 25 नवंबर को होने वाले मतदान में जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका अदा करें. निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें. निर्वाचन आयोग की पालना में पोलिंग बूथ पर सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई गई है.

Last Updated :Nov 19, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details