राजस्थान

rajasthan

Gravel smuggling in Dholpur : नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, बजरी माफिया फरार

By

Published : Mar 13, 2023, 3:05 PM IST

धौलपुर के एनएच 123 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद (Tractor trolleys with Gravel Recovered) किया है. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर बजरी माफिया फरार हो गए.

Police recovered three tractor trolleys
बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने रविवार देर रात को एनएच 123 पर रोहाई का नगला मोड एवं राजौरा खुर्द गांव के पास नाकाबंदी कर सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है. अंधेरा होने का फायदा उठाकर बजरी माफिया फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार बजरी माफियाओं की तलाश शुरू कर दी है.

एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात को सीओ विजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सहीराम यादव के निर्देश में बजरी माफियाओं को पकड़ने के लिए एनएच 123 पर रोहाई का नगला मोड़ एवं राजौरा खुर्द पर हेड कांस्टेबल राजकुमार ने सघन नाकाबंदी कराई.

पढे़ं. Dholpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया. हालांकि, इस दौरान बजरी माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने पर जब्त किया है. उन्होंने बताया कि फरार बजरी माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना की गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ चंबल अभ्यारण से संबंधित विभिन्न संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details