राजस्थान

rajasthan

सीएम अशोक गहलोत का 18 नवंबर को धौलपुर दौरा प्रस्तावित, कलेक्टर ने ली अधिकारियों दिशा निर्देश

By

Published : Nov 14, 2021, 10:31 PM IST

Dholpur Collector took a meeting regarding  visit of CM

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 18 नवंबर को धौलपुर जिले का दौरा प्रस्तावित है. रविवार को जिला कलेक्टर ने सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली है.

धौलपुर.सीएम अशोक गहलोत के 18 नवंबर को जिले के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजाखेड़ा उपखंड के आनंदापुरा गांव और बाड़ी उपखंड के सिंगोरई गांव में मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है. दौरे की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि बाड़ी और राजाखेड़ा उपखंड में सीएम अशोक गहलोत का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारियां तय कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें.बाल अधिकार सप्ताह: सीएम गहलोत ने किया बच्चों से किया संवाद, कहा- इतिहास की जानकारी नहीं होगी तो इतिहास बनाने लायक भी नहीं बन पाएंगे

बैठक में एसपी केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, सीएमचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, सीडीईओ मुकेश गर्ग, डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय, बिजली, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details