राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Dholpur: दो बाइकों में हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत...दो महिलाओं सहित पांच घायल

By

Published : Jan 1, 2022, 7:41 PM IST

धौलपुर के सरमथुरा में दो बाइकों में (Collision between two bikes in Dholpur) आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की (One died in Dholpur road accident) मौके पर मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए.

Collision between two bikes in Dholpur
धौलपुर में हुई दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में हाईवे पर शनिवार दोपहर रेलवे ब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार को बाइकों में (Collision between two bikes in Dholpur) जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि शनिवार दोपहर इमाम खान अपनी पत्नी नजमा व भाभी सहीदा के साथ रिश्तेदारों से मिलकर बाइक से बाड़ी लौट रहे थे. हाइवे पर रेलवे ब्रिज के ऊपर सामने दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में इमाम खान की मौत हो गई. वहीं नजमा पत्नी इमाम खां, सहीदा पत्नी रमजानी निवासी हथियापोर बाड़ी और साकिर पुत्र हसीन निवासी बाड़ी और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें.Road Accident in Udaipur: स्कूटी और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत...एक महिला सहित पांच घायल

पुलिस ने गंभीर घायल नजमा, सहीदा व अन्य दो युवकों को एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं साकिर व इमाम को सरमथुरा अस्पताल पहुंचाया. सरमथुरा अस्पताल में इमाम खान का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया. वहीं साकिर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर बाड़ी अस्पताल में रेफर कर दिया. एंबुलेंस स्टाफ जावेद खान ने बताया कि बाड़ी अस्पताल में भर्ती नजमा, सहीदा व अन्य दो युवकों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details