राजस्थान

rajasthan

ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 50 से अधिक बदमाश एवं असामाजिक तत्व गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2023, 8:49 PM IST

धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत सोमवार को 50 से अधिक बदमाश एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.

50 plus miscreants arrested in Dholpur under Operation Sudarshan Chakra
ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 50 से अधिक बदमाश एवं असामाजिक तत्व गिरफ्तार

धौलपुर.सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. थाना इलाके में विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे 50 से अधिक बदमाश एवं असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी सही राम ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान की शुरुआत की है. जिस अभियान के अंतर्गत जिला पर लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को सीओ विजय कुमार सिंह के सुपरवीजन में पुलिस थाने से करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया.

पढ़ेंःJodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस के जवानों ने सुनियोजित तरीके से 50 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तारशुदा आरोपियों में चोर, बजरी माफिया एवं हार्डकोर अपराधी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ेंःOperation Vajra Prahar: राजस्थान में अपराध घटा, आर्म्स एक्ट, मादक पदार्थ और अवैध शराब के मामले बढ़े

इनके खिलाफ हुई कार्रवाईःगंगा सिंह पुत्र नेमी सिंह, भरत सिंह पुत्र थान सिंह, विनोद पुत्र भगवान सिंह, महेंद्र पुत्र दुर्गा सिंह, गुड्डू पुत्र कंचन सिंह, रामनिवास पुत्र सुनहरी लाल, भीकम पुत्र ओम प्रकाश, जय सिंह पुत्र पूरन सिंह,रामबाबू पुत्र लखमी सिंह, निरोती पुत्र नत्थी, मुरारी लाल पुत्र सरवन, रामावतार पुत्र रामस्वरूप, संतोष पुत्र सतेंद्र, मोनू पुत्र रामवीर, महेंद्र पुत्र रामस्वरूप, तारा सिंह पुत्र पूरन सिंह, बीरी सिंह पुत्र मोहन सिंह, शैलेंद्र पुत्र नाथूला, राजवीर पुत्र केदार, प्रेम सिंह पुत्र सौदान सिंह,बीरेंद्र पुत्र मुरारी लाल, बबलू पुत्र बहादुर, मलखान पुत्र राजवीर, कमल सिंह पुत्र भैरव सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःOperation Sudarshan Chakra: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 34 अपराधियों को दबोचा

इनके अलावा सुरेश पुत्र सुल्तान, बबलू पुत्र ओम प्रकाश, द्वारिका पुत्र लक्ष्मण, हरेंद्र पुत्र पलवल, लोकेंद्र पुत्र अशोक, रवि कांत पुत्र बृजलाल, नथुआ पुत्र गंगाधर, रूप सिंह पुत्र राम चरण, हेम सिंह पुत्र रामजीलाल, रामवीर पुत्र टुंडा राम, ओमप्रकाश पुत्र केदार, ओमी पुत्र ओम प्रकाश, नरेश पुत्र नवाब सिंह, सीताराम पुत्र नत्थू लाल, संजय पुत्र भीकम, बच्चों पुत्र टोकरिया, राहुल पुत्र कुम्हेर, शिव कुमार पुत्र नेमीचंद, राजपाल पुत्र रामवीर, मुरारी पुत्र आत्माराम,चंद्रकांत पुत्र रामनिवास, अरुण कांत पुत्र रामनिवास, गुड्डू पुत्र मंगल सिंह, रामअवतार पुत्र फूल सिंह, उत्तम सिंह पुत्र बेनी राम, पीतम सिंह पुत्र बेनी राम आदि को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details