राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Churu : कार और टेम्पो के बीच भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, दो घायल

By

Published : Jun 10, 2022, 5:17 PM IST

चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के मेगा हाइवे हरियासर के पास कार और टेम्पो की भीषण भिड़ंंत हो (Massive clash between car and tempo) गई. इस हादसे में टेम्पो चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल प्रथामिक उपचार के लिए पहुंचाया गया.

three person died two injured
दुर्घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर

चूरू. जिले के सरदारशहर तहसील के मेगा हाईवे हरियासर के पास शुक्रवार को टेम्पो और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. टेम्पो चालक सहित 3 (three person died two injured) लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो टेम्पो सवार घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. वहीं, मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया.

एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि वार्ड 25 निवासी हरियासर निवासी टेम्पो चालक नंदलाल गुसाईं पुत्र मनफूल गुसाईं (53), हरियासर निवासी राजू पुत्र सायर खान (30) हरियासर निवासी प्रभु पुत्र रामनारायण मेघवाल (36), लालासर निवासी मनोज पुत्र बुधाराम मेघवाल (25), अली खां पुत्र अजमेरी खां (78) टेम्पो में सवार होकर मजदूरी करने के लिए सरदारशहर आ रहे थे. तभी हरियासर से थोड़ा आगे चलते ही सामने से आ रही एक कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस घायल व मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. एक घायल को चूरू के डीबी अस्पताल में रेफर किया गया है.

पढ़े:dholpur accident news: तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत...3 महिलाओं समेत चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details