ETV Bharat / state

dholpur accident news: तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत...3 महिलाओं समेत चार घायल

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:57 PM IST

धौलपुर शहर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियों से भरे टेम्पो को लोडेड ट्रक ने जोरदार टक्कर (Speeding truck hit the tempo) मार दी. दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेम्पो को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, 3 महिला समेत चार घायल
dholpur accident news

धौलपुर. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने रविवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त हादसा हो गया. हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेम्पो को टक्कर (Speeding truck hit the tempo) मार दी. दुर्घटना में टेम्पों में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 3 महिला समेत एक बच्चा भी घायल हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

रविवार दोपहर के बाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो डिवाइडर और ट्रक दोनों की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई. उधर, ट्रक चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टेम्पो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़े:truck accident in dholpur : सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर...चालक की मौत, परिचालक घायल

घटनास्थल पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दो युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है. युवकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. दुर्घटना में एक बच्चा और तीन महिलाएं भी घायल हो गईं हैं. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल पहुंची निहाल गंज थाना पुलिस ने दोनों मृतक के शव कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.