राजस्थान

rajasthan

चूरू में चढ़ा सियासी पारा, पोस्टर पॉलिटिक्स पर सांसद राहुल कस्वां बोले- विकास के दम पर लड़ूंगा चुनाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 10:26 PM IST

Poster politics in Churu, चूरू की तारानगर सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने क्षेत्र के सांसद राहुल कस्वां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच अब पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है, जिस पर सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो विकास के दम पर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.

Poster politics in Churu
Poster politics in Churu

चूरू.लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब चूरू में सियासी पारा चढ़ने लगा है. तारानगर सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां के बीच खींचतान तेज हो गई है. वहीं, राठौड़ समर्थकों ने सार्वजनिक तौर पर आभार सभा में सांसद राहुल कस्वां और उनके परिवार पर राठौड़ को हराने का आरोप लगाया था. इसी बीच अब चूरू जिले की तारानगर और साहवा में राहुल कस्वां की फोटो लगी पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पोस्टर में सांसद राहुल कस्वां की तस्वीर लगाकर लिखा है, ''मोदी जी आपसे बैर नहीं, चूरू सांसद राहुल कस्वां अब हमें स्वीकार नहीं.'' इसके अलावा पोस्टर के नीचे अंग्रेजी में नॉट एक्सेप्टेड भी लिखा है. ऐसे में इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही यहां सियासी भूचाल जैसी स्थिति बन गई है. हालांकि, यह पोस्टर किसने लगाया है. फिलहाल इसका कुछ भी पता नहीं लग सका है.

इसे भी पढ़ें -'कई 'जयचंद' ने मुंह में राम बगल में छुरी लेकर काम किए, उनके चेहरे बेनकाब होंगे' : राजेंद्र राठौड़

पोस्टर पॉलिटिक्स पर सांसद ने कही ये बात :इस मामले में ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि ये ओछी मानसिकता है, लेकिन उनका ध्येय केवल व केवल क्षेत्र का विकास है. आगे उन्होंने कहा कि पोस्टर चस्पा करने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता है. ऐसे में वो अपने विकास कार्यों के दम पर चुनाव में जाएंगे.

गौरतलब है कि तारानगर सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद राठौड़ ने उनकी हार के लिए बगैर किसी का नाम लिए भीतरघात का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने जयचंद और विभीषण को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन राठौड़ के करीबी और भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने सांसद राहुल कस्वां, उनके पिता रामसिंह कस्वां और मां कमला कस्वां का नाम लेकर पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details