राजस्थान

rajasthan

इश्क चढ़ा परवान: प्रेमी वकील ने घर से भागकर प्रेमिका से शादी कर ली, अब अपनों से जान का खतरा

By

Published : Apr 20, 2021, 4:42 PM IST

चूरू में एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली है. लेकिन अब उन्हें अपनों से ही अपनी जान का खतरा हो गया है. ऐसे में आहत प्रेमी वकील और प्रेमिका छात्रा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है.

प्रेमी विवाह  लव अफेयर  प्रेम संबंध  सुरक्षा की गुहार  क्राइम इन चूरू  Crime in Churu  Security request  love affair  Lover marriage  Love marriage in churu
प्रेमी युगल ने घर से भागकर की शादी

चूरू.प्रेम विवाह करना एक प्रेमी युगल के लिए आफत बन गया. जहां इस प्रेमी युगल के अपने ही इनकी जान के दुश्मन बन गए हैं, जिसके बाद अपनी जान को खतरा बता यह प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

प्रेमी युगल ने घर से भागकर की शादी

बता दें, सरदारशहर तहसील के युवक-युवती को अब अंतरजातीय विवाह रचाने पर धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद प्रेम विवाह करने वाले इस प्रेमी युगल ने चूरू एसपी दफ्तर पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल, सरदारशहर के वार्ड संख्या- 20 निवासी गौतम दईया और मेहरासर गांव निवासी 21 साल की निर्मला के बीच करीब ढाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की जातियां अलग-अलग होने पर जब परिजनों ने इस रिश्ते को नहीं स्वीकारा तो दोनों ने 7 अप्रैल को घर से भाग शादी रचाने का फैसला लिया और जोधपुर में विवाह कर लिया.

यह भी पढ़ें:परिजनों के इनकार से नाराज प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

उसके बाद से दोनों के परिजन नाराज हैं और लड़की पक्ष के परिजन इन्हें बार-बार धमकियां दे रहे हैं. एसपी दफ्तर में दिए परिवाद में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने परिजनों से जान माल का खतरा बताया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें, निर्मला बीए फाइनल वर्ष की छात्रा है तो गौतम एडवोकेट है. दोनों अब एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details