राजस्थान

rajasthan

चूरू: किसानों का फसल बीमा क्लेम सहित 12 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना

By

Published : Dec 5, 2019, 5:23 PM IST

चूरू में अखिल भारतीय किसान सभा ने रबी और खरीफ की फसल के बीमा सहित कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और ये चेतावनी भी दी है, कि उनकी मांगें पूरी नहीं किए जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

चूरू की ताजा खबरें, churu news, latest news of churu rajasthan, फसल बीमा क्लेम चूरू खबर, crop insurance claim churu, churu farmers problem, churu farmer strike news, चूरू किसानों का धरना
चूरू के किसानों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

चूरू. फसल बीमा के क्लेम सहित 12 मांगों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी की ओर से धरना दिया गया. धरने के बाद किसान सभा ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

चूरू के किसानों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

इस मौके पर किसान सभा की चूरू तहसील ईकाई से जुड़े कई किसान मौजूद रहे. वहीं कलेक्ट्रेट के सामने अम्बेडकर पार्क में बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं के लिए एक होकर संघर्ष करने की शपथ भी ली गई. किसानों का कहना है, कि उनका ये संघर्ष बीमा क्लेम नहीं मिलने तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

ये हैं प्रमुख मांगें :

  • चूरू तहसील के किसानों को साल 2017, 2018 की रबी की फसल के साथ ही साल 2018, 2019 की खरीफ की फसल का बीमा क्लेम दिया जाए.
  • बेसहारा पशुओं से खेती की सुरक्षा की जाए.
  • ग्वारपाठे की फसल सरकार उचित दर पर खरीदे.
  • किसानों का पूरा कर्जा माफ करें.
  • किसानों को कृषि के लिए 8 घंटे बिजली दी जाए.
  • चूरू तहसील को नहर से जोड़ा जाए.
  • नरेगा को खेती से जोड़ा जाए.
  • देश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details