ETV Bharat / state

प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 1:20 PM IST

नागौर के मकराना में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि को बढ़ाए जाने और बेरोजगारों को परीक्षा की तैयारी करने का अवसर प्रदान करने के संबंध में बुधवार को शिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री के नाम मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी को एक ज्ञापन दिया.

unemployed submitted memorandum to subdivision officer, शिक्षित बेरोजगारों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
शिक्षित बेरोजगारों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

मकराना (नागौर). मकराना क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री के नाम मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए और बेरोजगारों को परीक्षा की तैयारी करने का अवसर प्रदान किया जाए.

शिक्षित बेरोजगारों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

सरकार की ओर से परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है. इस तिथि के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा. ऐसे में भर्ती परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सरकार को शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि भर्ती परीक्षा में सरकार की ओर से पद बढ़ाया जाने का पूर्व में आश्वासन दिया गया था. इसके बाद भी सरकार द्वारा अब तक पदों की संख्या में किसी भी प्रकार से इजाफा नहीं किया गया है.

पढ़ेंः ध्यान दें! पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई शहरों का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा

वहीं इस परीक्षा के तहत 1 लाख 56 हजार नए आवेदन किए गए हैं, जिनकी बी एड और स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा अभी होगी. ऐसे में परीक्षार्थियों से आवेदन करवा लिया गया है. लेकिन तैयारी का पर्याप्त समय नहीं दिए जाने की वजह से शिक्षित बेरोजगारों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के पश्चात भी सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने से शिक्षित बेरोजगारों के विश्वास पर यह कुठाराघात होता नजर आ रहा है.

ऐसे में परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित की गई परीक्षा तिथि को शीघ्र स्थगित करते हुए आगे बढ़ाए जाने की कार्रवाई की जाए. साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि बाहरी राज्यों का कोटा अन्य राज्यों में 5 प्रतिशत निर्धारित है. वहीं नियम राजस्थान में भी बाहरी राज्यों का कोटा निर्धारित करने का नियम लागू किया जाए.

पढ़ेंः चूरू के साहवा का लाडला 'कमल' श्रीनगर में शहीद...

इससे राजस्थान के परीक्षार्थियों और अभ्यार्थियों के पर किसी दूसरे का कुठाराघात ना हो सके. ज्ञापन में ई डब्ल्यू एस को दोबारा आवेदन अवसर प्रदान किए जाने और पदों की संख्या 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किए जाने की मांग की गई है. इस मौके पर रामेश्वर मेघवाल, सुमेर सिंह, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, रवि, अशोक कुमार, राकेश, कैलाश शर्मा, रूपेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

Intro:प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि बढाने की मांग
मकराना क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री के नाम मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी को एक ज्ञापन सौंपा है।

बाईट:- 1, गंगाराम मेघवाल जिलाध्यक्ष बसपा एवं अध्यक्ष निजी शिक्षण सेवा समिति
Body:ज्ञापन में मांग की गई है कि प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि को बढ़ाया जा कर बेरोजगारों को परीक्षा की तैयारी करने का अवसर प्रदान किया जावे। सरकार की ओर से परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है। इस तिथि के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। भर्ती परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सरकार को शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि भर्ती परीक्षा में सरकार की ओर से पद बड़ा या जाने का पूर्व में आश्वासन दिया गया था इसके बाद भी सरकार द्वारा अब तक पदों की संख्या में किसी भी प्रकार से इजाफा नहीं किया गया है। वही इस परीक्षा के तहत 1 लाख 56000 नए आवेदन किए गए हैं जिनकी बी एड एवं स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा अभी होगी ऐसे में परीक्षार्थियों से आवेदन करवा लिया गया है परंतु तैयारी का पर्याप्त समय नहीं दिए जाने की वजह से शिक्षित बेरोजगारों को काफी दिक्कतें हो रही है। सरकार के द्वारा दिए गए आश्वासन के पश्चात भी सरकार की ओर से कार्यवाही नहीं किए जाने से शिक्षित बेरोजगारों के विश्वास पर यह कुठाराघात होता नजर आ रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित की गई परीक्षा तिथि को शीघ्र स्थगित करते हुए आगे बढ़ाए जाने की कार्रवाई की जावे। Conclusion:साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि बाहरी राज्यों का कोटा अन्य राज्यों में 5 प्रतिशत निर्धारित है वही नियम राजस्थान में भी बाहरी राज्यों का कोटा निर्धारित करने का नियम लागू किया जावे ताकि राजस्थान के परीक्षार्थियों एवं अभ्यार्थियों के पर किसी दूसरे का कुठाराघात ना हो सके। ज्ञापन में ई डब्ल्यू एस को पुन: आवेदन अवसर प्रदान किए जाने तथा पदों की संख्या 5000 से बढ़ाकर 10000 किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर रामेश्वर मेघवाल, सुमेर सिंह, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, रवि, अशोक कुमार, राकेश, कैलाश शर्मा, रूपेश कुमार सहित अनेक जने मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.