राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Churu : एनएच 52 पर अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी टक्कर...मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

By

Published : Jul 24, 2022, 9:33 PM IST

चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच हाईवे 52 के पास खेत जा रहे एक 9 वर्षीय बच्चे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार (Child dies after being hit by unknown vehicle) दी. इस हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे वहां मौजूद एक वाहन चालक ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच हाईवे 52 को जाम कर दिया.

Child dies after being hit by vehicle on NH Highway 52
ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

चूरू. जिले के सदर थाना क्षेत्र एनएच 52 हाईवे के पास खेत जा रहे एक बच्चे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार (Child dies after being hit by unknown vehicle) दी. इस हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने घायल बच्चे को राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने एनएच 52 हाईवे को जाम कर दिया और हाइवे पर लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना पर सदर थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को ढाणी डीएसपुरा निवासी अमित सिहाग (9) अपने ताऊ के लड़के के साथ खेत जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने एनएच हाईवे 52 के सड़क किनारे से जा रहे अमित सिहाग को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने घायल बालक को गंभीर हालत में राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:अलवर: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम: वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलते हुए परिवार में कोहराम मच गया. उसकी मां और छोटी बहन का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच हाईवे 52 को जाम कर दिया और सड़क के दोनों तरफ करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई. जाम की सूचना पर सदर थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही स्थानीय सांसद राहुल कास्वा भी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने बताया कि एनएच हाईवे 52 पर अबतक कुल आठ मौतें हो चुकी है. प्रशासन से कई बार अंडरपास बनाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. जिसके बाद स्थानीय सांसद ने ग्रामीणों को अडंरपास बनाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. सांसद और प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला. वहीं एसडीएम सुथार ने बताया कि परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुडे़ हैं तो क्लेम दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details