ETV Bharat / city

अलवर: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:33 PM IST

अलवर में सदर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले अलवर-बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

अलवर खबर  हिंदी न्यूज़  Bike rider dies  collision with unknown vehicle  रोड हादसा  सड़क हादसा  road accident  accident in rajasthan
इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात अलवर बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर बुर्जा हवेली के पास बाइक पर अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद आसपास के लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. लेकिन घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव को संबंधित थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.

इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

सदर थाना पुलिस ने बताया, धर्मेंद्र सिंह पुत्र मगन सिंह (45) निवासी राजगढ़ अलवर का रहने वाला है. जो अलवर में किसी दुकान पर कार्य करता है और बुधवार शाम काम करके अलवर से अपने गांव राजगढ़ के लिए जा रहा था. तभी बुर्जा हवेली के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: सीकर में जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 युवकों सहित 4 बकरों की मौत

ऐसे में आसपास जिन लोगों ने पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान धर्मेंद्र सिंह मौत हो गई. पुलिस द्वारा गुरुवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.