राजस्थान

rajasthan

Churu Road Accident : सामने से आ रही जीप को बचाने के चक्कर में पलटी बस...28 यात्री घायल

By

Published : Nov 19, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 5:30 PM IST

चूरू जिले के सरदारशहर में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरी निजी बस पलट गई (Bus overturned in Sardarshahar). हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं.

Churu Road Accident, Churu news
चूरू में बस पलटी

चूरू. सरदारशहर (Sardarshahar) भानीपुरा थाने के गांव हरदेसर के पास मेगा हाइवे (Mega Highway) पर शुक्रवार को एक निजी बस सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बच्चे और महिलाओं समेत 28 यात्री घायल हो गए.

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस 108 और भानीपुरा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार निजी बस रातुसर से सरदारशहर आ रही थी. इस बीच हरदेसर गांव के पास मेगा हाइवे पर सामने अचानक आई जीप को बचाने के प्रयास में निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

बस के पलटते ही मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. हादसे में 4 बच्चे, 8 महिलाओं सहित 28 यात्री घायल हो गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिला, एक बच्चे सहित पांच जनों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया.

Last Updated :Nov 19, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details