राजस्थान

rajasthan

चूरू में भाजपा का हल्ला बोल, राठौड़ ने कहा CM अपने ही विधायकों को अपने पक्ष में करने के जतन में लगे हैं

By

Published : Mar 13, 2021, 10:17 PM IST

चूरू में प्रदेश व्यापी आह्वान पर भाजपा ने शनिवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. इस दौरान उनकी ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया. इसके बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास से पैदल मार्च कर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

चूरू में भाजपा का हल्ला बोल
चूरू में भाजपा का हल्ला बोल

चूरू.प्रदेश व्यापी आह्वान पर भाजपा ने शनिवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया और प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इसके बाद चूरू के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास से पैदल मार्च कर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.

चूरू में भाजपा का हल्ला बोल

प्रदेश सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही जनता से किए अपने वादे भूल गई. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे हैं.

लोकतंत्र में इस तरह की वादाखिलाफी सरासर जनता के साथ ठगी है राठौड़ ने कहा सत्ताधारी दल के विधायकों में गुटबाजी के चलते पनपे अविश्वास और दो भागों में बंटी कांग्रेस पार्टी आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूल कर एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हुए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अपने ही दल के विधायकों को अपने पक्ष में रखने के जतन में जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुला चुके हैं.

पढ़ें:महिला का ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.25 लाख रुपए

इस दौरान जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. साथ ही कहा कि रोजाना बलात्कार जैसी घटनाएं राज्य में बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसको रोकने में सूबे की सरकार विफल रही है. सांसद कस्वां ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाजरे का एमएसपी निर्धारित कर दिया. इसके बावजूद राज्य सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही है. वहीं, किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. बारिश और ओलावृष्टि से भी खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने में भी यह सरकार विफल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details