राजस्थान

rajasthan

Murder in Churu: 10वीं कक्षा के छात्र की आंख में मिर्ची पाउडर झोंका...फिर बैट से पीटकर की निर्मम हत्या

By

Published : Mar 16, 2022, 5:58 PM IST

चूरू जिले के तारानगर तहसील के गांव सात्यूं में मंगलवार रात गिंदड़ कार्यक्रम देखकर लौट रहे 16 वर्षीय नाबालिग की आंख में मिर्ची डालकर व बैट से सिर पर हमला कर हत्या (10th class student murder in Churu) कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Murder in Churu
चूरू में हत्या

चूरू. जिले के तारानगर तहसील के गांव सात्यूं में मंगलवार रात गिंदड़ व चंग कार्यक्रम देखकर अपने घर लौट रहे 16 वर्षीय नाबालिग की आंख में मिर्च डालकर बेट से सिर पर हमला कर निर्मम हत्या (10th class student murder in Churu) करने का मामला सामने आया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा व तारानगर थानाधिकरी गोविन्दराम मौके पर पहुंचे और शव को तारानगर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि मृतक के भाई गांव सात्यूं निवासी संदीप धाणक ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात करीब 10.30 बजे प्रदीप, मुकेश व रामनिवास के साथ गिंदड़ देखकर गांव में ही दूसरी गिंदड़ देखने जा रहे थे. तभी रास्ते में पवन, धर्मेन्द्र व रमेश पहले से ही घात लगाकर बैठे थे.

पढ़ें. Alwar crime News: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे युवाओं ने डिप्टी एसपी की गाड़ी में मारी टक्कर, पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अचानक धर्मेन्द्र ने आकर प्रदीप की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया. रमेश ने प्रदीप को पकड़ लिया और पवन ने बैट से प्रदीप के सिर पर जोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी. संदीप ने रिपोर्ट में बताया कि उसने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की.

संदीप ने रिपोर्ट में बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी पवन कुमार गोस्वामी करीब डेढ़ माह पहले उनके घर में रात के समय बदनीयती से घुस गया था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई की थी. इसके बाद ही आरोपी नाबालिग से रंजिश रखने लगा था. पवन ने उसी समय प्रदीप को धमकी दी थी कि इस बार होली नही मनाने देगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सात्यूं निवासी प्रदीप गांव में स्थित स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता था. उसके पिता धर्मपाल विदेश में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details