राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा : गठरी में लाए गए मृतक मुंबई का निकला, कोटा से जा रहा था उदयपुर

By

Published : Jan 8, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:19 PM IST

चित्तौड़गढ़ में रविवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Chittorgarh) हो गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि उसका शव सड़क में चिपक गया. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मृतक मुंबई का रहने वाला था और कोटा से उदयपुर जाने के लिए निकला था.

Road Accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा

चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा

चित्तौड़गढ़.शहर के निकट कोटा मार्ग पर रविवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident in Chittorgarh) में राहगीर की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि राहगीर के शव के चिथड़े उड़ गए. शव को कपड़े में गठरी की तरह बांधकर पोस्टमार्टम के लिए लाना पड़ा. सेमलपुरा के पास आज तड़के अज्ञात वाहन की टक्कर से मरे राहगीर की दोपहर बाद पुलिस शिनाख्त करवाने में कामयाब रही.

हादसे पर पुलिस का बयान: सब इंस्पेक्टर जयेश कुमार ने बताया था कि कोतवाली पुलिस थाने पर रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली की सेमलपुरा के पास कोटा मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. पुलिस टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची, जहां कोटा की ओर से आने वाले मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति की क्षत विक्षत शव पड़ था. उसका चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा था.

गांठ में बांधकर लाना पड़ा था शव: एंबुलेंस के कर्मचारी शव को कपड़े में बांधकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में मुर्दा घर में शव को शिफ्ट किया गया. सब इंस्पेक्टर के अनुसार, घटनास्थल पर एक मोबाइल के साथ कुछ सामान भी मिला. मोबाइल डिस्चार्ज होकर स्विच ऑफ था. प्रारंभिक तौर पर उसके मजदूर होने की आशंका है. वह कहां से आया था और कहां जा रहा था. इसका पता शिनाख्त होने के बाद चल सकेगा.

पढ़ें:संविदा कर्मी गार्ड ने बैंक में की आत्महत्या, पेट दर्द से था परेशान

सड़क में चिपक गया था शव: सब इंस्पेक्टर के अनुसार, हादसा इतना भयनाक था कि शख्स का शव सड़क पर चिपक गया था. उसके शव को खुरच कर एकत्र किया गया. शव की हालात देखने से ऐसा लगता है कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने इसे कुचला है. फिलहाल, पुलिस शव की पहचान के लिए आगे की तफ्तीश कर रही है. हालांकि, मृतक मुंबई का रहने वाला था और कोटा से उदयपुर जा रहा था. वह यहां कैसे पहुंचा, मुंबई से उसके परिजनों के आने के बाद ही इसका खुलासा होगा.

फिलहाल पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट मंगवाई है. इससे काफी हद तक उसके यहां पहुंचने की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जयेश कुमार के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई थी. उसका शव मुर्दाघर में रखवाया गया जोकि बुरी तरह से कुचल गया था. हालांकि, उसके पास एक मोबाइल पर मिला था, लेकिन वह स्विच ऑफ होने के साथ पैटर्न लॉक भी था. ऐसे में उसे नहीं खोल पाए . उसके मोबाइल पर दोपहर बाद कोटा से एक कॉल आई जिसमें उसने मृतक को अपना दोस्त बताया. उसने उसकी शिनाख्त मुंबई निवासी 45 वर्षीय गुड्डू झा के रूप में की.

उसने बताया कि वह कोटा से उदयपुर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन किस प्रकार कोटा से रवाना हुआ, इस बारे में नहीं बता पाया. उसके जरिए उसके परिजनों का पता चला जो कि मुंबई में रहते हैं. उन्हें इस संबंध में सूचित कर दिया गया है जो कि वहां से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए. प्रारंभिक तौर पर शराब के नशे में धुत होने पर वाहन चालक द्वारा उसे रास्ते में उतारे जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस उसके परिजनों के आने के इंतजार में है. वहीं, सीडीआर के जरिए भी वह सेमलपुरा कैसे पहुंचा, इसका खुलासा हो सकेगा.

Last Updated :Jan 8, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details