ETV Bharat / state

संविदा कर्मी गार्ड ने बैंक में की आत्महत्या, पेट दर्द से था परेशान

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 6:24 PM IST

चित्तौड़गढ़ में एक बैंक के गार्ड ने जान दे दी. आत्महत्या से पहले उसने बैंक के (Guard Dies by suicide in Chittorgarh) अंदर लगे सीसीटीवी भी बंद कर दिए थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि गार्ड पेट दर्द की बीमारी से परेशान था.

संविदा कर्मी गार्ड ने बैंक में की आत्महत्या
संविदा कर्मी गार्ड ने बैंक में की आत्महत्या

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में एक संविदा कर्मी गार्ड ने मंगलवार को बैंक परिसर में आत्महत्या कर (Guard Dies by suicide in Chittorgarh) ली. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल में लेकर आई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि बीमारी से तंग आकर रमेश ने यह कदम उठाया है.

थाना प्रभारी गणपत सिंह ने बताया कि रमेश चंद्र खटीक (40) केंद्रीय सहकारी बैंक मैं संविदा कर्मी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था. उसे रात्रि चौकीदारी पर रखा गया था. सोमवार रात को वह ड्यूटी पर आया और सो गया. अगली सुबह 7:00 बजे बैंक निकलकर चाय पी और लोगों के साथ अलाव भी तापा. इसके बाद वह फिर से बैंक में चला गया. प्रतिदिन सुबह 8:00 से 8:30 के बीच वो घर चला जाता है.

पढ़ें. Suicide in Pali: बेटे की मौत से आहत परिवार के तीन लोगों ने दी जान

आज काफी देर होने पर भी जब रमेश घर नहीं पहुंचा तो उसका बेटा बैंक आया और पिता को आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसपर उसने चैनल गेट के पास जाकर बैंक के अंदर झांका तो घटना का पता चला. बैंक अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. थानाधिकारी गणपत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रमेश को हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

4 बजे बाद सीसीटीवी बंद : पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 4 बजे के (Contract worker guard Dies by suicide) बाद कैमरे बंद हो गए. प्रारंभिक पड़ताल में बात सामने आ रही है कि रमेश चंद्र ने आत्महत्या से पहले कैमरे बंद कर दिए थे.

पेट दर्द से था परेशान : थाना प्रभारी के अनुसार रमेश चंद्र बैंक में करीब 7-8 साल से काम कर रहा था. उसे पेट दर्द की शिकायत रहती थी. उसका अहमदाबाद में भी इलाज चला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सोमवार रात को भी बैंक में आने के बाद पेट दर्द होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक पूर्व सरपंच सोहन लाल खटीक का भाई था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.