राजस्थान

rajasthan

भयंकर सर्दी में झाड़ियों में मिला नवजात, बच्चे के शरीर पर किसी अस्पताल की ड्रेस और टैग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 5:03 PM IST

चित्तौड़गढ़ में झाड़ियों में एक नवजात रोता हुआ मिला. भीषण सर्दी के कारण नवजात की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

झाड़ियों में मिला नवजात
झाड़ियों में मिला नवजात

चित्तौड़गढ़. आकोला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह झाड़ियों में नवजात के मिलने से सनसनी फैल गई. तत्काल ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर नवजात को आकोला हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. नवजात के शरीर पर किसी अस्पताल के कपड़े थे, जिसपर टैग भी लगा था. पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

जिला परिषद सदस्य शंभू लाल गाडरी ने बताया कि कानड़ खेडा में बिजासन माता रास्ते पर यह नवजात रोता हुआ मिला था, वहां से गुजर रहे लोगों ने जब सड़क के किनारे झाड़ियों में कपड़ों में लिपटे बच्चे को रोते हुए देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी, इसपर सरपंच सहित जनप्रतिनिधि और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और आकोला पुलिस थाने को सूचना दी गई. सहायक पुलिस उप निरीक्षक भेरूलाल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से बच्चे को आकोला सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

पढ़ें. झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, कुछ समय पहले ही हुआ था जन्म

नवजात की हालत नाजुक :प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है, जहां महिला एवं बाल चिकित्सालय की स्पेशल न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट में उसका उपचार चल रहा है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक भेरूलाल के अनुसार बच्चा किसी अस्पताल की ड्रेस में था, जिसपर टैग भी था. इसी आधार पर परिजनों का पता लगाया जाएगा. एसएनसीयू प्रभारी डॉ. जयसिंह मीणा के अनुसार नवजात की हालत नाजुक बनी हुई है. सर्दी की चपेट में आने से उसे सांस लेने में तकलीफ है, जिसका उपचार किया जा रहा है. संपूर्ण उपचार के बाद उसे बाल संरक्षण समिति को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details