राजस्थान

rajasthan

Panther found dead: दो तेंदुओं के बीच संघर्ष में एक की मौत, मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम

By

Published : Dec 4, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:33 PM IST

Panther found dead in Chittorgarh
खेत में मृत मिला पैंथर ()

जिले के भदेसर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आसावरामाताजी में शनिवार को एक खेत में मृत पैंथर (Panther found dead) मिला है. माना जा रहा हे कि दो पैंथर्स के संघर्ष में एक की मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड से पैंथर के शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आसावरामाताजी क्षेत्र में शनिवार को एक खेत में मृत पैंथर मिला (Panther found dead) है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. मेडिकल बोर्ड से पैंथर के शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

जानकारी में सामने आया कि शनिवार को आसावरामाताजी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले रेबारियों की ढाणी गांव में एक खेत में मृत पैंथर दिखाई दिया. ग्रामीणों की सूचना पर जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके का निरीक्षण किया. यहां पर जो हालात दिखाई दिए, उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दो तेंदुओं के बीच संघर्ष हुआ है, जिसमें एक की मौत हो गई.

पढ़ें:सवाईमाधोपुरः कुएं में गिरने से पैंथर के शावक की मौत...पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

मृत पैंथर के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म तथा गले में काटने के निशान हैं. वन विभाग की टीम मृत पैंथर को भदेसर से चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय लेकर आई. यहां से उसे करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित सेमलपुरा नर्सरी ले जाया गया. शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो पाई है. ऐसे में मेडिकल बोर्ड से रविवार सुबह पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पढ़ें:Dholpur Illegal Gravel Mining : बजरी माफियाओं ने निकाला तस्करी का नया तरीका, नीचे बालू एवं ऊपर गिट्टी

इस संबंध में वनपाल नाका भदेसर शैतान सिंह ने बताया कि भदेसर क्षेत्र में मृत पैंथर की सूचना मिली थी. यह नर पैंथर है. इसकी उम्र 1 से डेढ़ वर्ष है. दो पैंथर के संघर्ष में इसकी मौत हुई है. पैंथर के शव का मेडिकल बोर्ड से रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Last Updated :Dec 4, 2021, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details