राजस्थान

rajasthan

भगवान सांवरिया सेठ की चढ़ावा राशि साढ़े 7 करोड़ तक पहुंची

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 4:31 PM IST

मेवाड़ के प्रख्यात प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. इस तरह अब तक साढ़े सात करोड़ रुपए की गिनती की जा चुकी है.

Sanwariya Seth Mandir Rajasthan
भगवान सांवरिया सेठ

चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रख्यात कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडारे की राशि की गणना के दूसरे चरण में लगभग पौने 3 करोड़ रुपए निकले. इसके साथ ही अब तक करीब साढ़े सात करोड़ रुपए की गिनती की जा चुकी है. नोटों की गिनती के साथ सोने और चांदी का वजन और ऑनलाइन चढ़ावा राशि की गणना बाकी है. ऐसे में धनराशि का ग्राफ 12 करोड़ रुपए से पार होने का अनुमान है.

मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार पहले दौर में 4 करोड़ 63 लाख रुपए की गिनती की गई थी. बीच में अमावस्या होने के कारण एक दिन गिनती का काम बंद रखा गया और शुक्रवार को दूसरे दौर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नोटों की गिनती का काम शुरू हुआ. देर शाम तक 2 करोड़ 84 लाख 30000 की गिनती की जा सकी. इसके साथ ही दोनों ही दौर में अब तक 7 करोड़ 48 लाख 9000 की चढ़ावा राशि प्राप्त हो चुकी है. अभी भी बड़ी मात्रा में नोटों के बोरे भरे हुए हैं. इनकी गिनती के साथ मंदिर मंडल के भेंट कक्ष में नकद और भेंट के रूप में मिली राशि की गणना का काम भी होना है.

पढ़ें:सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना

वहीं भंडार और भेंट कक्ष में मिले सोने-चांदी का वजन करना भी शेष है. इस बार सावन मास के साथ जलझूलनी एकादशी पर भी लाखों लोग भगवान के दर्शन करने आए थे. ऐसे में चढ़ावा राशि 12 करोड़ रुपए पार होने की संभावना है. मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि राशि गणना के दौरान सांवरिया जी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी टेलर, सदस्य श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा संपदा और गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली आदि भी मौजूद थे.

पढ़ें:भगवान सांवरिया सेठ का भंडार खुला, पहले दिन 4 करोड़ 63 लाख रुपये निकले, विदेशी मुद्रा भी मिली

मंदिर मंडल द्वारा आगामी मेले की तैयारियां भी की जा रही है. आपको बता दें कि हक तो चढ़ावा राशि मंदिर मंडल की व्यवस्थाओं और विस्तार कार्य के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च की जाती है. भगवान सांवरिया सेठ की महिमा प्रदेश को छोड़कर देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच गई है. उसीका नतीजा है कि दानराशि का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details