राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़: 10 मई से प्रारंभ होगा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण

By

Published : May 9, 2021, 12:31 AM IST

चित्तौड़गढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन प्राप्त हो गई है. 10 मई (सोमवार) से जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा.

covid vaccination  covid vaccination for age group of 18 to 44  Chittorgarh news  covid vaccination in Chittorgarh  चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन  कोविड टीकाकरण  चित्तौड़गढ़ न्यूज
18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण

चित्तौड़गढ़.18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को cowin.gov.in साइट पर जाकर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वर्तमान में टीकाकरण बूथ पर इस आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. लाभार्थी को गूगल क्रोम पर जाकर उपरोक्त साइट खोलने पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

डॉ. हरीश उपाध्याय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ ने जानकारी देते हुए बताया, रविवार दोपहर बाद 5 बजे के लगभग जिले में 25 कोविड टीकाकरण बूथ इस आयु वर्ग के लिये चिन्हित किए जाएंगे. अतः इस आयु वर्ग के लाभार्थियों से अपील की जाती है कि cowin.gov.in साइट पर जाकर दिनांक 10 मई के लिए अपने टीकाकरण के लिए एप्वॉइंटमेंट बुक करवा सकेंगे.

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कोविड उपचार के पैकेजेज में संशोधन

बता दें, 8 मई को जिला चित्तौड़गढ़ में 45 टीकाकरण बूथ पर सेशन आयोजित किए गए, जिसमें 1,828 लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया. 9 मई को कुल 32 कोविड टीकाकरण बूथ पर 45 आयु वर्ग के लिए कैंप लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details