राजस्थान

rajasthan

Loot in Chittorgarh : कार चालक की आंखों में मिर्ची झोंकने का प्रयास, मारने की धमकी देकर 5 लाख के जेवर लूटे

By

Published : Jul 8, 2023, 4:17 PM IST

चित्तौड़गढ़ में एक कार चालक से करीब 5 लाख की लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने कार चालक को बातों में फंसाकर उसपर मिर्ची का पाउडर फेंकने की भी कोशिश की.

Loot in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में लूट

चित्तौड़गढ़.शहर में कोटा राजमार्ग पर शनिवार को दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात से सनसनी फैल गई. कार चालक को अपनी बांतों में फंसाकर बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंकने का प्रयास किया, हालांकि कार चालक माजरा समझ गया और उसने कांच बंद कर दिए. इसपर बदमाशों ने कांच तोड़कर उसपर हमला कर दिया और करीब 5 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवर खुलवाकर फरार हो गए. कार चालक ने कोतवाली पुलिस थाना पहुंचकर इस संबंध में रिपोर्ट दी है.

मिर्च का पाउडर फेंकने का प्रयास : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील महाजन ने बताया कि अशोकनगर निवासी राजेश सुथार (35) शनिवार सुबह चित्तौड़गढ़ दुर्ग के पीछे स्थित नेतावल गढ़ पाछली गांव स्थित अपने खेत पर जा रहा था. इसी दौरान सेमलपुरा चौराहे के पास सुनसान जगह पर पीछे से बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उसे गाड़ी का एक टायर पंचर होने की बात कही. जैसे ही उसने पंचर देखने के लिए अपना मुंह बाहर निकाला बाइक सवार ने उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर फेंकने का प्रयास किया.

पढ़ें. Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश

3.5 लाख की चेन, 1.4 लाख की अंगूठी : तत्काल राजेश संभल गया और कांच बंद कर दिया. इस पर बदमाशों ने चलती गाड़ी के कांच फोड़ दिए और राजेश पर हमला कर दिया. बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चेन और अंगूठी निकालने को कहा. राजेश ने बताया कि उसने 70 हजार की सोने की 2 अंगूठियां और करीब 3.5 लाख रुपए की 5 तोले की चेन बदमाशों को थमा दी. इस वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि राजेश की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details