राजस्थान

rajasthan

बूंदी नगर परिषद के दोनों प्रमुख पदों पर कांग्रेस का कब्जा, लटूर भाई बने उप सभापति

By

Published : Feb 9, 2021, 2:34 PM IST

बूंदी नगर परिषद के दोनों प्रमुख पदों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. यहां सोमवार को हुए सभापति के चुनाव में कांग्रेस की मधु नरवाल सभापति बनीं है जबकि आज मंगलवार को हुए उप सभापति के चुनाव में कांग्रेस के लिए लूटर भाई उपसभापति निर्वाचित हुए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बूंदी समाचार, bundi news
बूंदी नगर परिषद के दोनों प्रमुख पदों पर कांग्रेस का कबजा

बूंदी.जिला नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी लटूर भाई उपसभापति निर्वाचित हुए हैं. लटूर भाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मोइनुद्दीन को 2 मतों से शिकस्त देते हुए कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा दिया. बूंदी नगर परिषद में उपसभापति पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी लटूर भाई 29 वोट प्राप्त कर विजेता रहे. जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोइनुद्दीन को 27 एवं निर्दलीय संदीप देवगन को 3 वोट प्राप्त हुए.

बूंदी: बूंदी नगर परिषद के दोनों प्रमुख पदों पर कांग्रेस का कबजा, पार्षद लटूर भाई बने उपसभापति

भाजपा का एक पार्षद रामराज अजमेरा तय समय तक वोट डालने ही नहीं आया. यहां कई भाजपा नेता पार्षद रामराज अजमेरा से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे लेकिन पार्षद रामराज अजमेरा ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था. यहां लटूर भाई के बूंदी नगर परिषद उपसभापति निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई. लटूर भाई के निर्वाचित होने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सभापति मधु नुवाल एवं उपसभापति लटूर भाई का शहर में विजय जुलूस निकाला.

यह भी पढ़ें:आर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित उपसभापति लटूर भाई ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे इस काबिल समझा कि मुझे आज उपसभापति पद के लिए उम्मीदवार बनाया और मैं जीत कर आया हूं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि शहर का विकास हो और सभापति के साथ मिलकर शहर के विकास की बात करूंगा. बता दें कि उपसभापति बने लटूर भाई लंबे समय से कांग्रेस से पार्षद बनकर जीत कर नगर परिषद पहुंच रहे हैं.

इस बार शहर के स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर लगातार लटूर भाई को उप सभापति बनाए जाने की मांग जोरों पर थी. ऐसे में कांग्रेस ने जनमानस का ध्यान रखते हुए लूटर भाई को बनाया है. इस दौरान कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, भरत शर्मा, महमूद अली, भगवान नुवाल, टीकम जैन, लोकेश ठाकुर, देवराज गोचर, साबिर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details