बूंदी. जिले में रामनगर निवासी हरजी कंजर की मौत के मामले में कोटा रेंज के डीआईजी रविदत्त गौड़ ने सीआईडी सीबी को मामले की जांच सौंप दी है. जांच सौंपने के साथ ही सीआईडी सीबी की टीम जयपुर से बूंदी रामनगर जांच करने पहुंची, जहां उन्होंने घटनास्थल को देखा. साथ में सीआईडी सीबी की टीम ने पीड़ित परिवार से भी बात की. वहीं घटनास्थल के कुछ दूर पर टोल प्लाजा भी है, वहां के सीसीटीवी फुटेज को टीम ने देखा.
इस दौरान टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल और उनकी टीम ने रामनगर चौकी में पीड़ित परिवार के बयान लिए. हालांकि पीड़ित परिवार में फरियादी ने पूरे मामले की जानकारी दी और अन्य बयान वाले लोगों ने बयान देने से मना कर दिया है. जिस पर टीम ने पीड़ित परिवार के बयान लेने के साथ ही गवाहों को दोबारा बयान लेने के लिए फिर से आने की बात कही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मामले में फरियादी ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं, जबकि अन्य गवाह परिवार से जुड़े हैं और मौत होने की कारण भरा बयान देने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में फिर से यहां जांच के दौरान रामनगर गांव में टीम पहुंचेगी और जल्दी इस मामले में रिपोर्ट कोटा आईजी और डीजीपी को सुपुर्द की जाएगी.