राजस्थान

rajasthan

सीकर: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए मतदान जारी

By

Published : Nov 23, 2020, 1:56 PM IST

सीकर के तीन पंचायत समितियों में पंचायती राज चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही. वहीं संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता चैनात किया जा रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

सीकर में पहले चरण का मतदान, पंचायत समिति सदस्य चुनाव, Panchayat Samiti Member Election, First phase polling in Sikar
पहले चरण का मतदान

सीकर.पंचायती राज चुनाव में पहले चरण में सीकर जिले की तीन पंचायत समितियों में मतदान हो रहे हैं. जिले के खंडेला, पाटन और नीमकाथाना के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. इन तीनों पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतार लगी है.

पहले चरण का मतदान

जिले की नीमकाथाना पंचायत समिति में सुबह 10:00 बजे तक 9.47 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पाटन पंचायत समिति इलाके में 10.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं खंडेला पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 13.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन तीन पंचायत समितियों की बात करें तो यहां पर पंचायत समिति के 83 वार्ड हैं. वहीं जिला परिषद के 11 वार्ड हैं, जहां पर मतदान चल रहा है.

ये पढ़ें:नागौर जिले के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

सोमवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदान मतदाताओं की कतारें लग गई. पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में अभी तक का मतदान शांतिपूर्ण रहा है और पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे हैं. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही हर बूथ पर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं. तीनों ही पंचायत समितियों में ज्यादातर में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है. कुछ जगह माकपा और अन्य पार्टियां भी मैदान में है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन

कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे चुनावों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सभी मतदाताओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. साथ ही मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details