ETV Bharat / city

नागौर जिले के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:36 AM IST

पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत होने वाले पंचायत समिति चुनाव और जिला परिषद चुनाव के पहले चरण में नागौर के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू हो चुका है. इन पंचायत समितियों में 6 लाख 21 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. वहीं मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

पंचायती राज चुनाव, पंचायत समिति चुनाव मतदान, Nagaur Panchayat Samiti Election, Nagaur News
पंचायत समिति चुनाव मतदान शुरू

नागौर. जिले में एक बार फिर पंचायती राज चुनाव का सिलसिला शुरू हो गया है. नागौर सहित सूबे के 21 जिलों मे जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान कडे़ सुरक्षा प्रबंधनों के साथ शुरू हो गया है. जिले की 4 पंचायत समितियों में प्रथम चरण में करीब 6 लाख 21 हजार मतदाता अपने वोट का प्रयोग आज करने वाले है.

पंचायत समिति चुनाव मतदान शुरू

जिले की जायल पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 33 पंचायत समिति वार्ड के लिए 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 1 लाख 74 हजार 489 मतदाता पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के चुनाव करेगें. इसी प्रकार नागौर पंचायत समिति के 37 पंचायत समिति के वार्ड के लिए 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नागौर पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए 1 लाख 79 हजार 676 मतदाता मतदान करेगें.

मूंडवा पंचायत समिति में 25 पंचायत समिति वार्डों के लिए 190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मूंडवा पंचायत समिति में 1 लाख 29 हजार 500 ग्रामीण मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. वहीं खींवसर पंचायत समिति में 31 पंचायत समिति वार्डों का निर्माण किया गया है. यहां 1 लाख 37 हजार 314 मतदाताओं के मतदान के लिए 184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये पढ़ें: पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में ठंड के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, मास्क अनिवार्य

बता दें कि प्रथम चरण में जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 14 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, जो पंचायत समिति मूंडवा और डेगाना दोनों में ही है. इसलिए जिला परिषद वार्ड संख्या 14 में आने वाले पंचायत समिति मूंडवा और डेगाना के मतदाता केवल अपनी पंचायत समिति सदस्य के लिए एक ही मत देंगे. मतदान में मतदाता को अपनी पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर मतदान केन्द्र पर प्रवेश दिया जा रहा है. यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो उसे अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. यह पहचान पत्र निर्वाचन बूथ के बाहर ड्यूटी पर तैनात कार्मिक या बीएलओ को दिखाने के बाद ही बूथ के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों सुरक्षित मतदान करवाया जा रहा है. मतदान के दिन, जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखें हुए हैं. मतदान केंद्रों का लगातार दौरा भी कर रहे है. द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को प्रात 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.