राजस्थान

rajasthan

बीकानेर पुलिस की 190 टीमों ने दी बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 30 हजार के इनामी बदमाश समेत कई गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 3:14 PM IST

Police in Action: अपराध नियंत्रण के लिए बीकानेर जिला पुलिस की ओर से सोमवार को जिले भर में कार्रवाई की गई है. पुलिस की अलग-अलग टीम ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बीकानेर पुलिस ने दी बदमाशों के ठिकानों पर दबिश
बीकानेर पुलिस ने दी बदमाशों के ठिकानों पर दबिश

बीकानेर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा की भूमिका सामने आने के बाद बीकानेर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सोमवार को जिले में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने रोहित गोदारा से जुड़े और दूसरे हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया.

30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस अभियान में पुलिस की 190 टीमों ने 460 जगह बदमाशों के ठिकानों दबिश दी. इस अभियान में 550 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हुए. छापेमारी के अभियान के दौरान अलग-अलग प्रकरणों में वांछित 85 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 30 हजार के एक इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही गैर जमानती मामलों में फरार चल रहे 19 अपराधियों समेत पुलिस ने कई स्थाई वारंटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-गोगामेड़ी हत्याकांड : दोनों शूटर्स समेत तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

जिले भर में जारी रहेगी कार्रवाई:पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अपराधियों की चेन को तोड़ने और जिले में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details