राजस्थान

rajasthan

World Water Day 2023: भीलवाड़ा में जल संरक्षण की अनूठी पहल, जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान के बाद दिलाया पौधारोपण का संकल्प

By

Published : Mar 22, 2023, 5:16 PM IST

भीलवाड़ा में बुधवार को विश्व जल दिवस के मौके पर हुरडा पंचायत समिति की ओर से जल संरक्षण को लेकर अनूठी पहल की गई. इस दौरान पंचायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों को पौधारोपण का संकल्प (Unique initiative of water conservation in Bhilwara) दिलाया.

World Water Day 2023
World Water Day 2023

भीलवाड़ा.विश्व जल दिवस के मौके पर बुधवार को जिले की हुरडा पंचायत समिति की फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी को जल बचाने का संकल्प दिलाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया. इस मौके पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान भी किया. इस मौके पर हुरड़ा पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ की मौजूदगी में पंचायत समिति क्षेत्र के फलामादा ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित तलाई में गुलाबपुरा एसडीएम, हुरड़ा पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व आमजनों ने श्रमदान किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुरडा पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने कहा कि जल पृथ्वी के प्रत्येक मनुष्य व जीव-जंतु के लिए महत्वपूर्ण है. एक बेहतर भविष्य के लिए आज से ही जल बचाने का संकल्प लेने की जरूरत है, क्योंकि अगर जल है तो ही कल सुरक्षित होगा. आगे उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए आज हर शख्स को सचेत रहने के लिए ही इसे अपना मौलिक कर्तव्य मनना होगा.

इसे भी पढ़ें - World Water Day 2023: जयपुर तरस रहा है बूंद बूंद के लिए, जानिए वजह

इस दौरान कार्यक्रम में पांच मनरेगा श्रमिकों को निशुल्क औजार वितरित किए गए. वहीं, गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने राजीव गांधी जल संचय योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों सहित ग्रामवासियों को शपथ दिलाई.

गिरते भूजल पर जताई चिंता - कार्यक्रम के दौरान हुरडा पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण राजीव गांधी जल संचय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्र में भू-जल स्तर में वृद्धि करने व गिरते भू-जल के स्तर में कमी करना जरूरी है. हम सभी को वर्षा ऋतु में जल संग्रहण करना चाहिए. इसके लिए सभी को वर्षा में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की जरूरत है. जिससे क्षेत्र में हरितमा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पौधारोपण करने से निश्चित रूप से अच्छी बरसात होगी. वर्तमान में कई क्षेत्र में भू-जल स्तर गिरता जा रहा है. इसके लिए अधिक पौधे लगाकर ही गिरते हुए भू-जल स्तर को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details