राजस्थान

rajasthan

MP Ranjeeta Koli scolded UIT secretary: आवासों के उद्घाटन समारोह में सांसद रंजीता कोली ने लगाई यूआईटी सचिव को लताड़

By

Published : May 20, 2022, 5:32 PM IST

Updated : May 21, 2022, 12:49 AM IST

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत शुक्रवार को आवासों के उद्घाटन समारोह में सांसद रंजीता कोली ने यूआईटी सचिव को जमकर लताड़ा. उन्होंने यूआईटी सचिव कमलराम मीणा को कार्यक्रम की समय रहते सूचना नहीं देने और राजनीति करने का (MP Ranjeeta Koli scolded UIT secretary) आरोप लगाया.

MP Ranjeeta Koli scolded UIT secretary
सांसद रंजीता कोली ने लगाई यूआईटी सचिव को लताड़

भरतपुर.प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत शुक्रवार को शहर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में 320 ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग और भाजपा सांसद रंजीता कोली भी पहुंची. मंच से उद्बोधन के बाद सांसद रंजीता कोली ने यूआईटी सचिव कमलराम मीणा को (MP Ranjeeta Koli scolded UIT secretary) जमकर लताड़ा.

रंजीता कोली को केंद्र सरकार की योजना के तहत तैयार कराए गए आवासों के उद्घाटन की सूचना समय पर नहीं दी गई, जिसकी वजह से उनके और यूआईटी सचिव कमलराम मीणा के बीच नोकझोक हुई. सांसद ने बताया कि उद्घाटन का कार्यक्रम आनन फानन में किया गया, जिसकी सूचना उनको एनवक्त पर दी गई, इसकी वजह से उनको जयपुर से भरतपुर आना पड़ा. दरअसल शुक्रवार को 320 ईडब्ल्यूएस आवासों का सुबह 11 बजे उद्घाटन होना था. कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ गर्ग करीब 1 घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे पहुंचे. उनसे करीब 20 मिनट बाद सांसद रंजीता कोली भी पहुंची. मंच से कार्यक्रम के बाद जैसे ही मंत्री सुभाष गर्ग और सांसद रंजीता कोली आवासों का निरीक्षण करने के लिए चलने लगे, वैसे ही रंजीता कोली ने यूआईटी सचिव मीणा को रोक लिया.

रंजीता कोली ने लगाई यूआईटी सचिव को लताड़

भरी भीड़ में सचिव को लताड़ा.सांसद रंजीता कोली ने यूआईटी सचिव को भरी भीड़ में लताड़ लगाते हुए कहा कि फ्लैट का उद्घाटन पहले 30 अप्रैल को होना था. लेकिन आपने एन वक्त पर कार्यक्रम निरस्त कर दिया, और अब अचानक नया कार्यक्रम तय कर दिया. इसकी सूचना मुझे समय रहते नहीं दी गई, जिसकी वजह से मुझे जयपुर से भरतपुर आना पड़ा. इस दौरान राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी वहीं खड़े रहे, और उनकी मौजूदगी में ही सांसद रंजीता कोली और सचिव के बीच यह नोकझोंक हुई. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि ये आवास केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार कराए गए हैं. इसलिए कार्यक्रम में सांसद की मौजूदगी महत्वपूर्ण है.

राजनीति करने का लगया आरोप.सांसद रंजीता कोली ने सचिव से कहा कि आप इस कार्यक्रम में भी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति कर रहे (Ranjita Koli blamed UIT secretary for doing politics ) हैं. उधर सचिव मीणा ने रंजीता कोली से कहा कि उनकी ओर से उद्घाटन पट्टिका पर कोली का नाम लिखना था जोकि उन्होंने लिख दिया. गौरतलब है इन आवासों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना की घटक मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के अंतर्गत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में किया गया है. इस योजना में कम आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट आवंटित किए गए हैं. जिनकी कीमत 3,53,200 रुपए है.

ओम बिरला को लिखा गया पत्र.

सांसद ने लिखा पत्रःईडब्ल्यूएस आवासों के उद्घाटन के समय यूआईटी सचिव के साथ हुई तकरार के बाद भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को पत्र लिखा है. पत्र में सांसद रंजीता कोली ने आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों पर सांसद के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है. सांसद कोली का कहना है कि यूआईटी सचिव की ओर से उन्हें कार्यक्रम की समय पर जानकारी नहीं दी गई. जब कार्यक्रम में सांसद पहुंचीं तो उन्होंने कलेक्टर आलोक रंजन के सामने सचिव कमलराम मीणा से बात करनी चाही तो कलेक्टर भी उठ कर चले गए और सचिव भी. सांसद रंजीता कोली ने अपने अधिकारों का हनन और अधिकारियों की ओर से की गई अभद्रता के सम्बन्ध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मुख्य सचिव ऊर्षा शर्मा को अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

Last Updated :May 21, 2022, 12:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details