राजस्थान

rajasthan

व्यापारी के साथ बदमाशों ने की लाठी-डंडों से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज वायरल

By

Published : Oct 30, 2022, 11:28 PM IST

भरतपुर के नदबई में एक व्यापारी के साथ कुछ बदमाशों ने सरेआम मारपीट की (miscreants beaten shopkeeper in Bharatpur) है. इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल क्षेत्र में वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. बदमाशों ने लाठी-डंडों से व्यापारी से मारपीट की है.

miscreants beaten shopkeeper in Bharatpur, CCTV footage viral
व्यापारी के साथ बदमाशों ने की लाठी-डंडों से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज वायरल

नदबई (भरतपुर). नदबई में बदमाशों के हौंसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन चोरी, लूट,मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कस्बे की गुड़ मंडी में एक व्यापारी पर कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर (miscreants beaten shopkeeper in Bharatpur) दिया. पीड़ित व्यापारी ने नदबई थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थाना प्रभारी सुरेश सारण के अनुसार कस्बा निवासी नरेश अग्रवाल पुत्र दीनानाथ वैश्य ने मामला दर्ज कराया है कि वह व उसका भतीजा नैतिक कस्बा की गुड मंडी में स्थित अपनी दुकान में बैठे हुऐ थे. इतने में ही कस्बा निवासी भोलू पुत्र अमीन जाट अपने छह साथियों के साथ दुकान पर आया. सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे. आरोपीयों ने लूट एवं जान से मारने के उद्देश्य से हमला कर दिया. आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके भतीजे के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी भोलू का पिता दुकान पर जान से मारने की धमकी देकर गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्यापारी के साथ बदमाशों ने की लाठी-डंडों से मारपीट

पढ़ें:शराब के नशे में गालीगलौच करने पर पीट-पीटकर की थी हत्या, दो महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details