ETV Bharat / state

शराब के नशे में गालीगलौच करने पर पीट-पीटकर की थी हत्या, दो महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 9:24 PM IST

भरतपुर के बयाना क्षेत्र के खरैरी बागरैन के जंगल में मिले शव को लेकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, शख्स की हत्या शराब पीकर गालीगलौच करने के चलते आरोपियों ने की थी. आरोपियों ने गालीगलौच करने पर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. इससे उसकी मौत हो (Man beaten to death on abusing language) गई. आरोपियों ने उसके शव को सामान सहित गाड़ी में रखा और जंगल में फेंक आए थे.

Man beaten to death on abusing language, 4 accused arrested in the case
शराब के नशे में गालीगलौच करने पर पीट-पीटकर की थी हत्या

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के खरैरी बागरैन के जंगल में दो दिन पूर्व मिली डेड बॉडी से जुड़ी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार शराब के नशे में गालीगलौच करने पर लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की थी. उसके बाद गाड़ी में शव को सामान के साथ बांधकर जंगल में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने 48 घंटे बाद ही दो महिलाओं समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया (4 accused of murder arrested in Bharatpur) है.

यह थी घटना : अजमेर के सरवाड़ निवासी राजेशनाथ बयाना के लहचोरा खुर्द रोड पर सिलबट्टा और चक्की के पाट बनाने का काम करता था. राजेश नाथ बीते कई दिनों से अपनी झोपड़ी से लापता था. 28 अक्टूबर शाम को पुलिस को खरैरी बागरैन के जंगल में राजेशनाथ का क्षत-विक्षत शव मिला था. मृतक के परिजनों की ओर से हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर मामले की गहनता से जांच की गई. बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि टीमों ने दबिश देकर नामजद आरोपी मदननाथ, सुरेशनाथ, प्रेम पत्नी धन्ननाथ, लाडा पत्नी राजूनाथ को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो एक माह पूर्व हिंडौन से बयाना आई थे. यहीं पर डेरा डालकर रहने लगे. दीपावली से 3-4 दिन पहले राजेशनाथ भी साथ में ही रहने लगा.

पढ़ें: Crime in Nasirabad : युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

राजेशनाथ की पत्नी और लाडा के पति की मौत हो गई थी. राजेशनाथ, लाडा से शादी करना चाहता था. इसलिए लाडा की मां के डेरे पर आता-जाता था. दीपावली की रात को आरोपियों और राजेशनाथ ने शराब पीकर डीजे पर डांस किया. राजेशनाथ ने शराब के नशे में आरोपियों से गालीगलौच कर दी, जिस पर आरोपियों मदननाथ और सुरेश नाथ ने राजेशनाथ से मारपीट कर दी. अगले दिन फिर से शाम को राजेशनाथ ने शराब पीकर गालीगलौच कर दी.

पढ़ें: राजस्थान: मरने तक मारते रहे, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

इस पर आरोपी सुरेशनाथ और मदननाथ ने राजेशनाथ की लात-घूंसों, लाठी-डंडों से पिटाई की थी. जिससे राजेशनाथ को ज्यादा चोट पहुंची और रात को उसकी मौत हो गई. 26 अक्टूबर की रात को आरोपियों ने डेरे का सामान और राजेशनाथ का शव एक गाड़ी में लोड कर लिया. उसके बाद खरैरी बागरैन के जंगल में शव फेंक दिया. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.