राजस्थान

rajasthan

भरतपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कृपाल जघीना हत्याकांड में था वांछित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 8:04 PM IST

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और अटलबंद थाना पुलिस की टीम ने भरतपुर जिले में बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित 5 हजार के इनामी गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, दो खाली मैगजीन, दो देशी कट्टे 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स

जयपुर.एडीजी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के हेड दिनेश एमएन के मुताबिक आईजी प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन और एसपी करण शर्मा, एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के के नेतृत्व में एक विशेष टीम को इनामी अपराधियों की सूचना संकलन और कार्रवाई के लिए भरतपुर रवाना किया गया था. एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित कौशलेंद्र उर्फ कौशल किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अलख झलख बगीची क्षेत्र से इनामी बदमाश कौशलेंद्र उर्फ कौशल को अवैध हथियारों की खेप के साथ दबोच लिया. पुलिस ने बदमाश के पास एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, दो खाली मैगजीन, दो देशी कट्टे 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़े-सीआईडी का एक्शन : जोधपुर में मिक्सिंग कर विदेशी कोयला चुरा रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आई ये बात

एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक इनामी गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल, कृपाल जघीना और वरुण चौधरी अजमेर के बीच भरतपुर में वर्चस्व को लेकर आपस में गैंगवार चल रही है. जिसके कारण जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित रहती है. कौशलेंद्र की गिरफ्तारी होने से आमजन में पुलिस का इकबाल बुलंद होगा. कार्रवाई में एजीटीएफ के एसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र, बृजेश कुमार, महेंद्र सिंह और संजय कुमार की विशेष भूमिका रही है. स्थानीय पुलिस टीम में एसएचओ अटलबंद मनीष शर्मा, कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह, अंकित, करतार, विनीत कुमार और देवेंद्र कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details