राजस्थान

rajasthan

वासुदेव देवनानी का कांग्रेस पर हमला, कहा- गहलोत सरकार अल्पमत में, 2023 में देश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है

By

Published : Oct 15, 2022, 7:18 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी शनिवार को बाड़मेर प्रवास (Vasudev Devnani targets Congress) पहुंचे. यहां उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की विफलताओं और पीएम की कल्यानकारी योजनाओं के आधार पर 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी. देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा.

Vasudev Devnani in Barmer
Vasudev Devnani in Barmer

बाड़मेर.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी शनिवार को बाड़मेर प्रवास पर (Vasudev Devnani targets Congress) पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

उन्होंने कहा कि 92 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसके बाद गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है. अब विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व बनता है कि जो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं उन पर तुरंत निर्णय कर इस्तीफे स्वीकार किए जाएं. इसके बाद अशोक गहलोत भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा दें. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो और मध्यवर्ती चुनाव करवाए जाएं. इसको लेकर हम लोग जल्द ही राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपेंगे.

वासुदेव देवनानी का कांग्रेस पर हमला

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हर विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री मानकर केवल जनता को (Vasudev Devnani on Crime in Rajasthan) लूटने में लगा है. जनता खुद को असुरक्षित मान रही है. विकास तो दूर की बात है, राजस्थान सुरक्षित भी नहीं रहा. रोजाना महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां गुंडों का राज है. कानून भी अपनी विश्वसनीयता खो चुका है. बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं. ये प्रदेश की स्थिति है.

पढ़ें. कांग्रेस टूट रही है, उन्हें भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए : अर्जुन राम मेघवाल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है. यह राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी (Vasudev Devnani on Invest Rajasthan Summit) इसलिए है, क्योंकि सबसे ज्यादा वैट, बिजली की कीमतें राजस्थान में हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 हुआ. वह भी धरातल पर नहीं आने वाला है. क्योंकि जब कोई सरकार असुरक्षित व अस्थिर होती है तब कोई भी इन्वेस्टर इन्वेस्ट नहीं करता है. इसलिए ये केवल कागजों पर रहने वाली बात है.

2023 में देश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है :देवनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक दृष्टि से अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुटी हुई है. 52 हजार में से 47 हजार बूथ अध्यक्ष व बूथ समितियां बन चुकी हैं. बूथ की मजबूती के आधार पर भाजपा आगामी चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 सालों से कोई जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष नहीं है.

पढ़ें. ज्योतिषियों की भविष्यवाणीः कांग्रेस में फिर उठेगा सियासी तूफान...सीएम रहेंगे गहलोत, पायलट को मिलेगा यह पद

उनका तो कोई संगठन का ढांचा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं और कांग्रेस सरकार की विफलताओं के आधार पर आगामी चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से विजयी होगी. राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और 2023 में देश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है. इसके अलावा भी वासुदेव देवनानी ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया.

बता दें कि पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी शनिवार को बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक चर्चा की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details