ETV Bharat / state

कांग्रेस टूट रही है, उन्हें भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए : अर्जुन राम मेघवाल

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:53 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अजमेर दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा (Arjun Ram Meghwal Targets Congress) है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कुर्सी बचाने में लगे हैं. कांग्रेस टूट रही है, उन्हें भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.

Arjun Ram Meghwal Targets Congress
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

अजमेर. केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को अजमेर दौरे के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. मंत्री मेघवाल ने यह बात नव निर्मित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन (Arjun Ram Meghwal in Ajmer) के दौरान मीडिया से बातचीत में कही.

कांग्रेस में हो रहे बिखराव और अंतर्कलह पर चुटकी लेते हुए (Arjun Ram Meghwal On Bharat Jodo Yatra) केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो आंदोलन नाम रखकर यात्रा शुरू की है. भारत पहले की तुलना में मजबूती से जुड़ा हुआ है. मोदी के नेतृत्व में भारत और मजबूत हुआ है. कांग्रेस को भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकाली चाहिए थी, क्योंकि कांग्रेस टूट रही है.

अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला...

उन्होंने कहा कि (Arjun Ram Meghwal Targets Congress) कांग्रेस की समस्या है कि वह परिवारवाद को पहले सोचती है जबकि भाजपा में ऐसा नहीं है. भाजपाई पहले देश, उसके बाद दल और कार्यकर्ता के बारे में सोचते हैं. जबकि कांग्रेस की सोच रही है कि परिवार प्रथम, परिवार में कोई संकट न आए. 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव होने जा रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत प्रोटोकॉल भी तोड़ रहे हैं. शशि थरूर ने भी गहलोत की शिकायत की है.

पढ़ें. गहलोत सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री मेघवाल, कह दी ये बड़ी बात

गहलोत को केवल अपनी कुर्सी की चिंता : अर्जुन राम मेघवाल ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते (Arjun Ram Meghwal On CM Gehlot) हुए कहा कि उन्हें केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है. गहलोत सोच रहे हैं कि उनकी कुर्सी कैसे बचे. वहीं सचिन पायलट अजमेर से सांसद रहे हैं और अभी टोंक से विधायक हैं. वह देख रहे हैं कि मैं कुर्सी पर कैसे बैठूं. इस लड़ाई में जनता पिस रही है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल जब बंट जाता है तो विकास अवरुद्ध हो जाता है. गवर्नेंस गायब हो जाता है. यह पॉलिटिकल साइंस का सिद्धांत है. मेघवाल ने कहा कि गवर्नेंस गायब होने पर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है. राजस्थान में कमजोर तबके पर अत्याचार बढ़ गया है और सीएम कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें. Arjun Ram Meghwal targeted Congress: कांग्रेस पिछलग्गू पार्टी, पूरे देश में जा रही है रसातल में- अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अजमेर दौरे में उनके साथ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाड़ा सहित कई भाजपाई नेता मौजूद थे. यहां उन्होंने गुलाब बाड़ी में राजकीय शहरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन का अवलोकन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.