राजस्थान

rajasthan

Kailash Choudhary on REET Issue : यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं, गहलोत सरकार ने बड़ा षड्यंत्र किया है

By

Published : Feb 3, 2022, 8:27 PM IST

रीट पेपर लीक प्रकरण में सियासी बवाल (Politics on REET Issue) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि 16 लाख रीट परीक्षार्थियों के साथ न्याय के लिए नकल प्रकरण की सीबीआई जांच और रीट परीक्षा निरस्त करना जरूरी है.

Kailash Choudhary Alleged CM Gehlot
कैलाश चौधरी का गहलोत पर गंभीर आरोप

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को रीट पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर (Kailash Choudhary Alleged CM Gehlot) राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में केवल सम्बंधित अधिकारियों एवं आरोपियों को दोषी ठहराकर गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती. यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है. जिस तरह से संबंधित अधिकारियों एवं आरोपियों के कांग्रेसी नेताओं से करीबी संबंधों का खुलासा हो रहा है, उससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस सरकार ने लाखों बेरोजगार (Politics on REET Issue) युवाओं के साथ षड्यंत्र करने का काम किया है.

पढ़ें :BJP Protest Against REET Paper Leak: सीबीआई जांच की मांग को लेकर BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल

कैलाश चौधरी ने रीट नकल प्रकरण की सीबीआई जांच और पुरानी रीट परीक्षा को निरस्त करवाकर पद बढ़ाकर नए सिरे से परीक्षा करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह करता हूं कि रीट नकल प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, जिससे निष्पक्ष जांच के माध्यम से लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के सुनियोजित षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके.

पढ़ें :भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी निवास पर लिखा 'नाथी का बाड़ा', सुरक्षा में लगाई सेंध

साथ ही केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पुरानी रीट परीक्षा को निरस्त करके पुराने पदों के साथ नए पद बढ़ाकर नए सिरे से परीक्षा का आयोजन करवाया जाय. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा निरस्त होने पर ही युवाओं के साथ न्याय होगा. 16 लाख युवाओं के भविष्य को देखते हुए सरकार रीट परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details