राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 9:46 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में 10 लाख रुपए कीमत की अवैध डोडा चूरा जब्त की गई है. समदड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जब्त अवैध डोडा चूरा करीब 2 क्विंटल 79 किलोग्राम बताया गया है.

Illegal doda worth Rs 10 lakh seized in barmer
बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त

बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त

समदड़ी (बाड़मेर).अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर समदड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस ने की थी नाकेबंदीः मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के दौरान समदड़ी पुलिस थाना प्रभारी शारदा विश्नोई ने मय टीम के नाकेबंदी की थी. इस दौरान 2 अप्रैल की मध्य रात्रि में करमावास गांव के पास सिवाना रोड पर (FORCE Cruiser Classic TRAX) ट्रैक्स गाड़ी में भरकर अवैध डोडा चूरा ले जाते एक व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास गाड़ी से 2 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया. जिसकी बाजार में कीमत करीबन 10 लाख रुपये बताई जाई है. समदड़ी पुलिस ने अवैध डोडा चूरा तस्करी करने के आरोपी केशाराम को गिरफ्तार किया साथ ही तस्करी के दौरान वाहन के आगे एस्कॉर्ट करते एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

ये भी पढ़ेंःएमपी में CBN टीम पर तस्करों ने की फायरिंग, दो करोड़ का डोडा चूरा बरामद...सरपंच है तस्कर पप्पू धाकड़

नाकेबंदी तोड़कर भाग रहे थे बदमाशः कार्रवाई को लेकर शारदा विश्नोई उ.नि. थाना प्रभारी समदड़ी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान पाली रोड की तरफ से आ रहे (FORCE Cruiser Classic TRAX) वाहन एवं उक्त वाहन के आगे एस्कॉर्ट करती एक मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से सिवाना की तरफ भगाने लगे. जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा दोनों वाहनों का पीछा किया गया. पुलिस को नजदीक आते देख वाहन चालक करमावास गांव की सीमा में वाहनों को सड़क के किनारे छोड़कर भागने लगे. उनका पीछा करने पर TRAX वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर सघन झाड़ियों में भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ेंःलहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

मोटरसाइकिल जब्तः एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर पूछने पर उसने अपना नाम केशाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी चवा नाडा, हुडडो की ढाणी पुलिस थाना बायतू होना बताया. TRAX वाहन को चेक किया गया तो उक्त वाहन की पीछे की सीटों के स्थान पर कुल 16 काले रंग के कट्टों में कुल 2 क्विंटल 79 किलाग्राम अवैध डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया. जिस पर अवैध डोडा चूरा व TRAX वाहन तथा एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी केशाराम को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details