राजस्थान

rajasthan

बजरी पर बवाल, समर्थकों के साथ जोधपुर पहुंचे हनुमान बेनीवाल, भारी पुलिस बल तैनात

By

Published : Jan 19, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:09 PM IST

Hanuman Beniwal Protest in Balotra
Hanuman Beniwal Protest in Balotra

बाड़मेर के बालोतरा में बजरी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरएलपी का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. गुरुवार को खुद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. इसके बाद बेनीवाल समर्थकों के साथ देर रात जोधपुर पहुंच गए. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है.

क्या कहा बेनीवाल ने...

जोधपुर/बाड़मेर.बजरी की दरों को कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बालोतरा में बीते कई दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. गुरुवार को आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बालोतरा पहुंचे. यहां शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बेनीवाल ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. देररात बेनीवाल का काफिला समर्थकों के साथ जोधपुर पहुंचा. बेनीवाल ने कहा बाड़मेर कलेक्टर ने कोई पहल नहीं की, इसलिए मुझे जोधपुर आना पड़ा. अब अगर यहां हमारी मांगों पर कोई उचित निर्णय करते हैं तो ठीक है अन्यथा हम रात को यही रहेंगे या जोधपुर शहर में भी जा सकते हैं.

इससे पूर्व बेनीवाल ने मंच से विभिन्न मांगों को लेकर 1 घंटे का प्रशासन को अल्टीमेट दिया और उसके बाद बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ जोधपुर कूच के लिए रवाना हुए और रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि जब भी किसी को न्याय नहीं मिलता है तो पटरी पर बैठना पड़ता है. सड़क से लेकर सदन तक धरने पर बैठना पड़ता है और कई बार सस्पेंड होना पड़ता है. पूरी जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं.

पढे़ं :बेलगाम बजरी माफिया : पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सीओ सिटी

उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है. पटरी पर आ गए हैं, अब जोधपुर कूच करेंगे. बेनीवाल ने कहा कि बजरी की दरों को कम करने और बीमा कंपनियां किसानों को पूरा क्लेम दें, यही हमारी प्रमुख मांगें हैं. हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया और प्रशासन ने समझाइश कर करीब 15 मिनट में रेलवे ट्रैक को खाली करवा दिया.

पढ़ें :Dholpur police in action: बजरी माफियों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, कार्रवाई से मचा हड़कंप

हालांकि, एहतियात के तौर पर रेलवे ट्रैक पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. रेलवे ट्रैक खाली होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. बता दें कि समझाइश के बाद बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ पुनः शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंच गए. अब बेनीवाल प्रशासन से दूसरे दौर की वार्ता करेंगे. वार्ता असफल होती है तो जोधपुर कूच का कार्यक्रम यथावत रहेगा.

काफिला पहुंचते ही पुलिस तैनात
बेनीवाल का काफिला और उनके समर्थक धनगाना फाटक पहुंचने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई. सभी को यहां पर रोक दिया गया है. पूरे क्षेत्र में पुलिस तैनात है. बाड़मेर जाने वाली रोड ब्लॉक कर दी गई है. दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग चुकी हैं. बेनीवाल ने मांगों को लेकर जोधपुर एडीएम राजेंद्र डागा को अवगत करा दिया है. प्रशासन के अधिकारी बेनीवाल की मांगें सरकार के सामने रखकर कोई रास्ता निकालेगी. माना जा रहा है कि तब तक बेनीवाल और उनके समर्थक इस चौराहे पर खड़े रहेंगे.

Last Updated :Jan 19, 2023, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details