राजस्थान

rajasthan

तेल कंपनी की लापरवाहीः बाड़मेर में बंद पड़े ट्यूबवेल से निकल रही दो दिन से आग की लपटें

By

Published : Nov 28, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:21 PM IST

बाड़मेर में पीएचडी के बंद पड़े ट्यूबवेल से बीते 2 दिनों से आग निकल रही है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी लेकिन प्रशासन के अधिकारी महज औपचारिकता पूरी करके वापस चले गए.

राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज, rajasthan news, barmer news
पानी के ट्यूबवेल से निकल रही है आग

बाड़मेर.जिले में लंबे समय से बंद पड़े एक ट्यूबवेल में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन हो गया है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. जिसपर सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन महज औपचारिकता पूरी कर वहां से चले गए.

पानी के ट्यूबवेल से निकल रही है आग

वहीं, 2 दिन बीत जाने के बावजूद अब पीएचडी के बंद पड़े ट्यूबवेल से आग की लपटें निकल रही है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ सकती है. जानकारी अनुसार सिणधरी क्षेत्र के कोशलू गांव में जलदाय विभाग के एक ट्यूबेल में दो दिन पहले अचानक आग लग गई. प्राप्त जानकारी अनुसार ये ट्यूबवेल लंबे समय से बंद पड़ा था.

ग्रामीणों ने बताया कि निजी कंपनियों की ओर से तेल खनन का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में गैस रिसाव की वजह से यह आग लगी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना उन्होंने प्रशासन को तुरंत दे दिया था. इसके बाद उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और महज खानापूर्ति कर वहां से वापस आ गए. जबकि बीते 2 दिनों से उस ट्यूबवेल से आग निकल रही है.

पढ़ें:राजस्थान : 21 साल की सरिता विश्नोई पहले बनीं सरपंच...अब प्रधान बनने की राह पर

बता दें कि पीएचडी के ट्यूबवेल में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकारी महज खानापूर्ति कर वहां से वापस लौट गए. ऐसे में बीते 2 दिनों से पानी की ट्यूबवेल से आग निकल रही है और प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. ऐसे में पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, ऐसे में अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details