राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में लूट का मामला : पुलिस ने 12 घंटे में किया दो लाख की लूट का खुलासा...2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2021, 8:45 PM IST

राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने 2 लाख रुपए की लूट की वारदात का 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Barmer robbery accused arrested) किया है. साथ ही लूटे गए 2 दो लाख रुपए बरामद कर लिये हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बाड़मेर. बाड़मेर के सदर थाना पुलिस ने 2 लाख रुपये की लूट मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (Barmer robbery accused arrested) कर पूरे मामले का पर्दाफाश (Barmer police revealed the robbery incident) करने की सफलता हाथ लगी है.

पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार निवासी बेरीवाला तला ने रिपोर्ट देकर बताया था कि वह मंगलवार दोपहर दिन को रामसर कुआं से बाड़मेर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे. जिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई.

लूट के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर थाना अधिकारी में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की. इस पर पुलिस को 12 घंटे में ही सफलता हाथ लग गई. पुलिस ने आरोपी चुनाराम व खींयाराम निवासी होडू को गिरफ्तार करने में सफल रही.

पढ़ें- Bundi SHO Harass Dowry Victim: बूंदी महिला थाने के सीआई शौकत खान पर FIR दर्ज...पीड़िता के साथ की थी गंदी बात

साथ ही पुलिस ने लूट के 2 लाख बरामद कर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों ने और कहां कहां वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details