Bundi SHO Harass Dowry Victim: बूंदी महिला थाने के सीआई शौकत खान पर FIR दर्ज...पीड़िता के साथ की थी गंदी बात

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:06 PM IST

Bundi SHO Harass Dowry Victim

बूंदी महिला थाने के निलम्बित CI शौकत खान पर FIR दर्ज कर दी गई है. खान पर आरोप हैं कि उसने दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला से आपत्तिजनक व्यवहार किया. उसे ऐसे वीडियो और ऑडियो मैसेज भेजे गए जो गंदे और बेहद शर्मनाक थे. इस मामले में शौकत खान पर FIR दर्ज कर ली गई है. शिकायत के बाद आईजी रवि गौड़ ने खान को निलंबित कर दिया था.

कोटा/बूंदी. बूंदी में निलंबित पुलिस निरीक्षक शौकत खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दहेज प्रताड़ना की पीड़िता महिला ने निलंबित सीआई शौकत खान पर छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था.

महिला की शिकायत पर निलंबित सीआई शौकत खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि शौकत खान ने थाने में परिवादी महिला से अश्लीलता की थी. उसने महिला को अकेले कमरे पर मिलने बुलाया. साथ ही उसके साथ अभद्र भाषा में बात की थी. आईजी रवि दत्त गौड़ ने महिला की शिकायत पर शौकत खान को निलंबित कर दिया था. अब बूंदी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

शौकीन मिजाज शौकत खान

शौकत खान के शौकीन मिजाजी का हाल महिला ने अपनी शिकायत में दर्ज कराया है. महिला ने परिवाद में अपनी आपबीती बताई है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके एक दहेज प्रताड़ना के मामले की जांच शौकत खान के पास है. जब उसने पहली बार एसएचओ शौकत को मामले में कार्रवाई के लिए फोन किया, तो उसने व्हाट्सएप्प की डीपी देखकर उसे व्हाट्सप्प कॉल किया.

Bundi SHO Harass Dowry Victim
शौकत खान ने की थी पीड़िता के साथ गंदी बात

व्हाट्सअप कॉल पर अश्लीलता

व्हाट्सअप कॉल पर ही उसने अपनी हरकतों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया. अश्लील बातें शुरू कर (Bundi SHO Harass Dowry Victim) दी. पीड़िता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. पीड़ित को अपने कमरे पर आने का बनाने लगा. एसएचओ की नीयत भांप महिला ने उसके वीडियो और व्हाट्सएप कॉल को दूसरे मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया.

पिता को घर बुला बनवाया नॉनवेज, दी SP की धौंस!

पीड़ित पक्ष को निलम्बित CI ने अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया. 20 वर्षीय पीड़ित को घर पर बुलाने का प्रयास किया. जब वह घर नहीं आई, तो उसके पिता को घर बुलाया और उससे नॉनवेज बनवाया. अपनी करतूत को एक नया आयाम देने के लिए उसने SP तक की धौंस दिखाई. खान ने पीड़िता से कहा कि एसपी के पास वाला घर ही मेरा है. मैं घर पर अकेला हूं, यहां आ जाओ.

पढ़ें- Bundi Dowry Victim harassment Case : विधायक दिलावर बोले- कांग्रेस सरकार में रक्षक ही भक्षक

तंग आ CM को लिखा शिकायती पत्र

पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना का पूरा ब्योरा शिकायती पत्र के माध्यम से CMO भेजा है. एक-एक घटना को सिलसिलेवार रूप से उसने लिखा है. इसमें निलंबित सीआई शौकत खान की अश्लील करतूतों का पूरा चिट्ठा है. पीड़िता ने व्हाट्सएप और वीडियो कॉलिंग पर की गई 'गंदी बात' (Bundi SHO Sexual Remark On Dowry Victim) के सबूत भी भेजे हैं. जिसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर के दिशा निर्देश के बाद ही एसएचओ को निलंबित कर दिया गया.

इस तरह से की अश्लीलता
पीड़िता का आरोप है कि शौकत खान ने वीडियो कॉल के बहाने पीड़ित को उसका घर दिखाने को कहा. पीड़िता ने जब ऐसा किया तो खान ने उन सबमें सबसे खूबसूरत पीड़िता को बताया. शौकत ने अपने घर पर पीड़िता को नॉनवेज लेकर बुलाया. इतने से जी नहीं भरा तो पीड़िता को पुलिस निरीक्षक शौकत खान ने थाने पर बुलाया, वहां भी पिता की मौजूदगी में अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और रौब दिखा पिता को कमरे से बाहर भेज दिया. फिर पीड़ित के हाथों और पैरों को एप्लीकेशन लिखाने के बहाने गलत तरीके से Touch करता (Bundi SHO Bad Touch To Dowry Victim) रहा.

पढ़ें- Rape Murder in Bundi: आदिवासी किशोरी से दुष्कर्म और हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कश्मीर में है पीड़ित का ससुराल

परिवाद में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसका निकाह कश्मीर में हुआ है. वहीं उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इसे लेकर ही उसने शिकायत की. मामले की जांच एसएचओ शौकत खान के पास चल रही थी. लेकिन इसी दौरान शौकत खान की शौकीन मिजाजी (Bundi SHO Sexual Remark On Dowry Victim) से उसका पाला पड़ा और वो तनावग्रस्त रहने लगी. हैरानी की बात ये भी है कि एसएचओ के निलंबन के बाद भी महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.

जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल को सौंपी

मामले में जांच बूंदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि सभी दृष्टिकोण से मामले की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार विभागीय जांच प्रस्तावित होने का हवाला देकर कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ ने सोमवार को बूंदी महिला थाने के एसएचओ शौकत खान को निलंबित किया था.

थानाधिकारी पर आरोप है कि एक केस में थाना अधिकारी ने पीड़िता के व्हाट्सएप कॉलिंग करके उससे अशोभनीय बातें कीं. जबकि पीड़िता थाना अधिकारी के पास दहेज उत्पीड़न के मामले में न्याय मांगने गई थी. पीड़िता ने आला अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद मामले की जांच करवाई गई तो थानाधिकारी शौकत खान की भूमिका संदिग्ध नजर आई.

Last Updated :Dec 29, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.