राजस्थान

rajasthan

विधायक vs मंत्री : सांगोद विधायक भरत सिंह का मंत्री पर तंज..कहा- प्रमोद जैन देवता पुरुष, लेकिन भाया बदमाश तरह का आदमी

By

Published : Oct 19, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 5:14 PM IST

विधायक vs मंत्री

सांगोद विधायक भरत सिंह ने आज सोसरसन मामले को लेकर बारां जिला कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मिडिया से बातचीत के दौरान खनन मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के मन्त्री तो प्रमोद जैन हैं जो बहुत दयालु, बहुत परोपकारी व्यक्ति हैं. उन्होने सैंकड़ो लोगों के नि:शुल्क विवाह करा दिये. प्रमोद जैन देवता पुरूष हैं, लेकिन भाया कोई बदमाश तरह का व्यक्ति है.

बारां. अशोक गहलोत सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर सांगोद विधायक भरत सिंह के बीच काफी समय से शीत युद्ध की स्थिति चल रही है. भरत सिंह सोरसन क्षेत्र को गोंडावन संरक्षण के लिये रिजर्व करवाना चाहते हैं. वे सोरसन इलाके में हो रहे खनन के खिलाफ हैं. वे आरोप लगाते रहे हैं कि अवैध खनन के लिये मंत्री प्रमोद जैन भाया जिम्मेदार हैं. इसी मामले को लेकर वे आज बारां जिला कलेक्टर से मिले थे.

विधायक और मंत्री की रस्साकशी उस वक्त और तीखी हो गई जब नेशनल हाईवे-27 पर सीमलिया टोल प्लाजा के नजदीक एक बड़े होर्डिंग के जरिए खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर हमला किया गया. नेशनल हाईवे 27 पर लगे बड़े होर्डिंग जरिए खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर हमला किया गया था. उन पर पत्थर, रेती और मिट्टी खाने का आरोप लगाया गया था. जिसमें 'खाया रे खाया भाया ने खाया' लिखा था. इस मामले में जब विधायक भरत सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने मंत्री पर तीखा व्यंग्य किया.

भरत सिंह का मंत्री पर बयान

विधायक भरत सिंह ने फिर से मंत्री प्रमोद जैन भाया पर खनन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए व्यंग्य किया कि प्रमोद जैन तो बहुत नेक, बहुत दयालु देवता आदमी हैं. लेकिन भाया बदमाश किस्म का आदमी है. विधायक ने कहा कि मंत्री ने सैंकड़ों निशुल्क विवाह कराए हैं, लेकिन भाया कोई बदमाश तरह का व्यक्ति है.

पढ़ें- विधायक भरत सिंह के लगातार हमले झेल रहे मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी, आरोपों का दिया जवाब... नहीं बनेगा सोरसन में गोडावण प्रजनन केंद्र

सांगोद विधायक भरत सिंह ने कहा कि होर्डिंग पर जो लिखा है वो भाया के सम्बन्ध में लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रमोद जैन तो बहुत बहुत नेक हैं, जो गौशालाएं चलाते हैं. लोगों की मुफ्त में शादियां कराते हैं. उनकी तो जितनी तारीफ़ की जाये वो कम है. लेकिन जो भाया हैं उसका काम भी गजब का है, खाया रे खाया भाया ने खूब खाया, यह मेरा कहना है.

बारां में खनन को लेकर आमने-सामने हैं मंत्री और विधायक

कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष जया मीणा ने होर्डिंग मामले पर सफाई दी थी. कहा था कि एमएलए भरत सिंह ने हमें इस तरह के पोस्टर लगाने के लिए नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने सरकार को चेताया था कि सोरसन अभ्यारण के नजदीक खनन हो रहा है, सरकार को लिखे पत्र पर किसी भी तरह का मंथन नहीं किया गया. इसलिए हम कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरना पड़ा और पोस्टर लगाए थे, ताकि जनता को भी पता चले गए कौन कितना भ्रष्ट है. पता नहीं ये पोस्टर किसने हटा दिए. हमने 4 से 5 दिन पहले ये पोस्टर लगाए थे.

जाहिर है कि कांग्रेस सरकार को बारां में खनन को लेकर अपने ही विधायक और कांग्रेसियों का विरोध झेलना पड़ रहा है. प्रमोद जैन भाया पर भी लगातार अवैध बजरी खनन और खानों में ब्लास्टिंग के आरोप लग रहे हैं. भरत सिंह यहां तक कह गए थे कि जहां ब्लास्ट हो रहे हैं वहां जाकर खड़ा हो जाउंगा लेकिन अवैध माइनिंग नहीं होने दूंगा.

Last Updated :Oct 19, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details