राजस्थान

rajasthan

बारां: ग्रामीण इलाकों में जन अनुशासन पखवाड़े की उड़ रही धज्जियां, बेपरवाह बने लोग

By

Published : Apr 23, 2021, 11:22 AM IST

बारां के शाहबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है. कस्बाई क्षेत्रों में भी कोरोना महामारी का ख़ौफ लोगों में नजर नहीं आ रहा है, लोग कोरोना से बेखौफ होकर आम दिनों की तरह बाजारों में बिना मास्क के और बीना सोशल डिस्टेंस के घूमते और खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं. बेपरवाह बने लोग को कोई डर नहीं सता रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बारां समाचार,  Baran news
जन अनुशासन लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां

शाहबाद (बारां).देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक बताई जा रही है. इसको लेकर केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में गहलोत सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन काफी गंभीर बना हुआ है. लोगों को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन हर तरह के प्रयास करने में लगा हुआ है, ताकि कोरोना महामारी की जंग से जीत सके. वहीं प्रदेश के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में कोरोना महामारी का ख़ौफ लोगों में कतई नजर नहीं आ रहा है, लोग कोरोना से बेखौफ होकर आम दिनों की तरह बाजारों में बिना मास्क के और बीना सोशल डिस्टेंस के घूमते और खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार

लोगों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले भारी तादाद में लगातार सामने आ रहे हैं. अगर लोगों की लापरवाही इसी तरीके से बनी रही और कोरोना महामारी को लेकर जागरूक नहीं हुए तो गांवों के हालात भी कोरोना महामारी से भयावह हो जाएंगे. समाजसेवी और जागरूक लोगों का कहना है कि गावों और कस्बों के लोग कोरोना महामारी की दूसरी लहर को हल्के ले रहे हैं और सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइड लाइन का अनदेखा करते हुए कोरोना जन अनुशासन लॉक डाउन को ठेंगा दिखाते हुए इसका जमकर धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: एक्टिव केसेज के आधार पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन करे केंद्र सरकारः सीएम अशोक गहलोत

अगर इसी तरीके लोग लापरवाही दिखाते रहे तो कोरोना महामारी की जंग से जीतना टेढ़ी खीर साबित होगा. नही तो लोगों को अब से भी जागरूक होना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार का और प्रशासन का सहयोग कर जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइडलाइन का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभानी चाहिए, तभी कोरोना से जंग में देश जीत सकता है.

दुकानदार मास्क सैनिटाइजर का नहीं कर रहे उपयोग

शाहबाद उपखंड मुख्यालय सहित समरानिया, शाहबाद देवरी, केलवाड़ा कस्बा थाना मुड़ियर बैहठा खटका निवाड़ी धतुरिया गणेशपुरा खैराई जखोनी में फल सब्जी विक्रेता और दुकानदार मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं और ना ही सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. वहीं दुकानों पर खरीददारी करते हुए दर्जनों ग्राहक एक साथ बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं. जिससे कोरोना महामारी का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में और बढ़ने लगा है. इसके साथ ही लोग कोरोना जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे है.

गांवों और कस्बों में जन अनुशासन लॉकडाउन बेअसर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा गया है. वहीं इसे लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है, ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके. लेकिन, गांवों और कस्बों में कोरोना जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना नहीं हो रही है. करीब 5:00 बजे दुकानें बंद करने और घरोंं में रहने की प्रशासन ने गाइडलाइन बना रखी है, इसकी भी लोग सही ढ़ंग से पालना नहीं कर पा रहे है. इसके साथ ही दुकानदार रात्रि तक अपनी दुकानें खोलकर सामान की बिक्री औने पौने दामों मे करने में लगे हुए हैं. कोरोना जन अनुशासन लॉकडाउन कस्बाई क्षेत्रों में बेअसर साबित हो रहा है.


क्या कहते हैं उपखंड अधिकारी

राहुल मल्होत्रा उपखंड अधिकारी शाहबाद का कहना हैं कि कोरोना महामारी के दौर में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का सभी क्षेत्रवासी पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करने को मजबूर ना करें.

यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लेंगे पीएम मोदी...VC के जरिए इन मुद्दों को उठाएंगे सीएम गहलोत

वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी बरतने की जरूरत है, मैं लोगों से यह अपील करता हूं कि प्रशासन का पुरजोर तरीके से सहयोग करें, ताकि कोरोना महामारी से जंग जीता जा सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोग घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं और जन अनुशासन लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी बना हुआ है, ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details