राजस्थान

rajasthan

बारां : बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

By

Published : Sep 8, 2021, 4:50 PM IST

नाबालिग ने खाया विशाक्त, बारां में बालिका की मौत, बारां जिला अस्पताल, जहरीला पदार्थ, minor ate poison, girl death in baran, Baran District Hospital
बालिका ने खाया जहर ()

बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बारां. अंता थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग ने बुधवार को जहरीले पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन बालिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

अंता थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता प्रहलाद कोली ने रिपोर्ट दी है कि अंता कस्बे की कवासपुरा कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा लिया. बालिका ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसके कारणों को लेकर अभी खुलासा नहीं हो सका है.

पढ़ें: प्रेमी युगल ने पहले पीया जहर फिर लगाई कुएं में छलांग...सुसाइड नोट में लिखा हमें एक ही श्मशान में जलाना

रिपोर्ट में बताया कि घर के परिजन मजदूरी के लिए गए थे. जब वापस लौटे तो मृतका जमीन पर तड़प रही थी. इस पर परिजन पहले उसे अंता के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई. शव का शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details