बांसवाड़ा. जिला जेल में कैदियों के पास आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा. जेल प्रशासन की आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी के पास मोबाइल पाया गया. इसे देखते हुए बुधवार शाम पुलिस एवं प्रशासन ने फिर छापा मारा और एक-एक बैरक को खंगाला. हालांकि इस दौरान कोई भी नहीं आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिल पाई.
जेलर मोहन लाल मीणा ने अपने स्टाफ के साथ गुप्त सूचना पर अलग-अलग बैरक की तलाशी ली. इस दौरान अली नामक बंदी के कब्जे मैं एक मोबाइल पाया गया. जेल प्रशासन ने मोबाइल को जब्त करते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी और इस संबंध में अली के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई. इसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत और कोतवाली थाना प्रभारी मोती राम सारण ने बुधवार शाम अचानक जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान व्यापक पुलिस जाब्ते के साथ 11 मेरठ की तलाशी ली गई. वही संदिग्ध बंदियों को भी चेक किया गया.