राजस्थान

rajasthan

Banswara Police Action: पूर्व मंत्री व भाजपा नेता दली चंद्र मईड़ा गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

By

Published : Dec 28, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 9:43 PM IST

बांसवाड़ा में पुलिस ने भाजपा में पूर्व मंत्री रहे दली चंद्र मईड़ा को राजकार्य में बाधा डालने के आरोप (BJP leader Dali Chandra Maida arrest) में गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ एक सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता दली चंद्र मईड़ा गिरफ्तार
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता दली चंद्र मईड़ा गिरफ्तार

बांसवाड़ा. जिले की आंबापुरा थाना पुलिस ने करीब 1 साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री दली चंद्र मईड़ा को साथी समेत गिरफ्तार (BJP leader Dali Chandra Maida arrest) किया गया है. इसका खुलासा बुधवार रात करीब 7:00 बजे अंबापुरा थानाधिकारी ने एक प्रेस नोट जारी कर किया है. यह कार्रवाई एनपीसीएल सुपरवाइजर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मामले में की गई है. इस मामले में उनके पुत्र और कुछ अन्य लोगों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि रात में ही उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई है.

अंबापुरा थाना अधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को एनपीसीएल यानी नेशनल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण करा रही कंपनी ब्लू चिप टेक्नोलॉजी सूरत के सुपरवाइजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें शिकायत की गई थी कि वे डेयरी बस स्टैंड के निकट दीवार निर्माण कर रहे थे. इसी दौरान वह कुछ लोग धरना देकर बैठे और बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे. धरना बारी निवासी दली चंद मीणा के नेतृत्व में चल रहा था. कुछ देर में भीड़ बहुत अधिक बढ़ गई और लोग साइट पर आ गए. लोगों ने काम रुकवा दिया और जनरेटर पर ताला लगा दिया. मजदूरों को धमकाया की और स्पष्ट रूप से कहा कि मईड़ा की मांगें जब तक नहीं मानी जाएंगी काम नहीं करने देंगे.

पढ़ें.भरतपुर में ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत के साथ रसद अधिकारी और दलाल गिरफ्तार

2 दिन बाद फिर से काम रुकवाया
इस घटना के 2 दिन बाद फिर से कुछ लोग मौके पर आए और काम को रुकवा दिया. ऐसे में मजदूर और सुपरवाइजर ने परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दी जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 67 वर्षीय दली चंद पुत्र हरजी और उनके एक साथी नारायण पुत्र तोलिया (58) को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व इसी मामले में उनके बेटे धनराज व अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें.पुजारी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मथुरा बस स्टैंड से दबोचा

एक महीने में दूसरे बड़े भाजपा नेता पर कार्रवाई
बांसवाड़ा पुलिस की ओर से दिसंबर महीने में भाजपा नेता के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले मारपीट व अपहरण के मामले में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल और उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

मईड़ा भैरों सिंह शेखावत मंत्री मंडल में रहे सहकारिता मंत्री
दलीचंद मईड़ा भैरों सिंह शेखावत वर्ष 1997-98 के मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. दानपुर क्षेत्र में भाजपा के सबसे बड़े कद्दावर नेता रहे हैं.

Last Updated :Dec 28, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details