ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मथुरा बस स्टैंड से दबोचा

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 5:58 PM IST

गत 21 दिसंबर को धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक भीमगढ़ स्थित चामुंडा माता मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड को मथुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया (Main accused of Dholpur priest murder arrested) है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

Main accused of Dholpur priest murder arrested, 2 accused still absconding
पुजारी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मथुरा बस स्टैंड से दबोचा

पकड़ा गया धौलपुर के पुजारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी...

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के भीमगढ़ गांव स्थित बामनी नदी की झाड़ियों में गत 21 दिसंबर को चामुंडा माता मंदिर के पुजारी की निर्मम की गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मथुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया (Main accused of Dholpur priest murder arrested) है. दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीमगढ़ गांव स्थित चामुंडा माता मंदिर पर पुजारी महामुद्दीन उर्फ बहाबुद्दीन पुत्र शेरखान पूजा अर्चना करता था. मंदिर के पास गुफा में तीन अलग साधु रहते थे. पुराने विवाद को लेकर साधुओं ने धारदार हथियारों से मंदिर पुजारी महामुद्दीन उर्फ बहाउद्दीन की काट कर निर्मम हत्या की थी. हत्या करने के बाद आरोपी दो प्लास्टिक के बोरों में डेड बॉडी के चार हिस्से अलग-अलग कर झाड़ी एवं नदी में फेंक कर फरार हुए थे.

पढ़ें: मुस्लिम से हिंदू बने पुजारी की हत्या मामले में पुलिस को 3 साधुओं पर शक...जानिए पूरा माजरा

उन्होंने बताया कि घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. मामले में पुजारी के भतीजे जाकिर हुसैन ने पड़ोसी साधुओं पर हत्या का शक करते हुए नामजद मामला दर्ज कराया था. एसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद गुफा में रह रहे साधु फरार हो चुके थे. पुलिस ने साइबर सेल एवं सूचन के आधार पर हत्याकांड के शातिर मास्टरमाइंड महेशदास उर्फ जालिम पुत्र मनोहर सिंह यादव को मथुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, तीसरे दिन भी जुटाए साक्ष्य

एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ कासगंज जिले के साइबर पुलिस थाने में आधा दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. हत्या के दो मुजरिम अभी फरार हैं. जिनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. एसपी ने दावा किया है शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि मृतक मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है, लेकिन बीते 10 साल से माता मंदिर पर पूजा-पाठ करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.