राजस्थान

rajasthan

Farmer death: जमीन विवाद में 62 वर्षीय किसान की मौत, जहर पिलाया गया या बुजुर्ग ने खुद पिया, जांच कर रही पुलिस

By

Published : May 29, 2022, 9:57 PM IST

बांसवाड़ा में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की मौत हो (Farmer death in Banswara) गई. बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि उसे जहरीली दवा जबरन पिलाकर मौत के घाट उतारा गया. जबकि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग को जहरीली दवा दी गई थी, लेकिन उसका सेवन खुद बुजुर्ग ने ही किया था. अब पुलिस जांच में जुटी है कि असल में जहर पिलाया गया या बुजुर्ग ने खुद ही पी लिया.

Farmer death in Banswara, police investigating the real reason of death
जमीन विवाद में 62 वर्षीय किसान की मौत, जहर पिलाया गया या बुजुर्ग ने खुद पिया, जांच कर रही पुलिस

बांसवाड़ा.जमीन विवाद के चलते बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की मौत हो गई. दानपुर थाना पुलिस इस बिन्दु पर जांच कर रही है कि किसान ने जहर खुद पिया या उसे जबरन पिलाया (Banswara Police investigating death reason of farmer) गया.

दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि शनिवार रात्रि में सूचना मिली कि बारी पंचायत के बिलाखों निवासी 62 वर्षीय रूपा कि महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई है. ऐसे में रविवार सुबह परिजनों को बुलाया गया. परिजन मुश्किल से आने के लिए तैयार हुए. देर शाम को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि रविवार शाम तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया. गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया है.

पढ़ें:पति-पत्नी के बीच बढ़ा विवाद...गुस्से में तीन बेटियों समेत पिता ने खाया जहर... एक बेटी की मौत

मृतक रूपा के बेटे बालू ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि शनिवार सुबह उसकी मां और पिता गांव के बाहर सड़क पर मनरेगा में काम कर रही थे. तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई. इसमें ड्राइवर रमेश, उसकी मां मीरा और उसकी पत्नी सुनीता सवार थे. उन्होंने पति-पत्नी को बुलाया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. उन्हें गांव में ले जाया गया और जमीन को लेकर विवाद हुआ. उसका आरोप है कि उसके​ पिता के साथ मारपीट की गई और मीरा ने उसके पिता को जबरन जहरीली दवा पिला दी. देर शाम को उसे अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान उसकी महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई.

पढ़ें:अपने से चार साल छोटे नाबालिग के साथ भागी युवती, पंचों ने लगाया लाखों का जुर्माना, तो किशोर के चाचा-चाची ने खाया जहर

दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि घटनाक्रम में आरोपी रमेश को बताया गया है. वह इन दिनों बिलाखों गांव के बजाय दूसरे गांव में रहता है. शनिवार दोपहर में वह आया और अपने पड़ोसी रूपा और उसकी पत्नी को अपनी जमीन दिखाने के लिए ले गया. वहां जाने के बाद विवाद हो गया और रमेश की मां मीरा ने रूपा को जहर की शीशी दे दी और कहा कि हमारी जमीन खाली नहीं कर सकते हो तो जहर पी कर मर जाओ. इसके बाद रूपा ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details