ETV Bharat / city

पति-पत्नी के बीच बढ़ा विवाद...गुस्से में तीन बेटियों समेत पिता ने खाया जहर... एक बेटी की मौत

author img

By

Published : May 29, 2022, 4:46 PM IST

उदयपुर के भिंडर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा (Father consumed poisonous substances with three daughters) लिया. घटना में उसकी 2 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई. जबकि पिता सहित दो पुत्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसपर पत्नी अपने पीहर चली गई थी.

Father consumed poisonous substances with three daughters
पति और पत्नी के बीच बढ़ा झगड़ा...गुस्से में तीन बेटियों समेत खुद ने खाया जहर... 2 वर्षीय बेटी की मौत...

उदयपुर. जिले में पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर पति ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ विषैला पदार्थ खा (Father consumed poisonous substances with three daughters) लिया. इससे उसकी एक 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि पिता और दो बच्चियां की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला भिंडर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

महिला अपने पीहर गई हुई थी. इस दौरान पति ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ किसी बात को लेकर आवेश में आकर विषैला पदार्थ खा लिया. ऐसे में 2 वर्षीय पुत्री झेलकी की मौत हो गई. जबकि 5 वर्षीय कुमकुम और किरण के साथ पिता देवीलाल को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इन तीनों का इलाज फिलहाल जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीलाल का पत्नी रेखा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

पढ़ें: Suicide Case in Barmer: महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मौत

ऐसे में देवीलाल की पत्नी अपने पीहर चली गई. इस दौरान जब वह पीहर से बार-बार देवीलाल को फोन लगा रही थी. लेकिन देवीलाल फोन नहीं उठा रहा था. इस दौरान विषैला पदार्थ खाकर पति अपनी पुत्रियों को लेकर घर से निकल गया. महिला को अस्पताल से इस पूरे मामले की सूचना मिली. आनन-फानन में महिला अस्पताल पहुंची. रेखा ने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पुत्रियां और देवीलाल की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.