राजस्थान

rajasthan

नीमराणा में व्यापारी पर फायरिंग मामला: पुलिस और ग्रामीणों के बीच बनी सहमति... आश्वासन के बाद हटाया जाम

By

Published : Oct 25, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 3:51 PM IST

अलवर जिले के नीमराणा में अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. रविवार रात को पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. आरोपियों को पकडे़ नहीं जाने के विरोध में ग्रामीणों ने माजरी पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध जताया. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया.

alwar news , Rajasthan News
पुलिस चौकी का किया घेराव

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा में व्यापारी पर फायरिंग मामले के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम हटा दिया है. नीमराणा एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि ग्रामीणों ने दो मांग रखी है. जिसमे पहली मांग आरोपियों को 3 दिन में गिरफ्तार किया जाए. क्षतिग्रस्त सड़क के गड्ढे भरने के साथ-साथ क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. इससे पहले ग्रामीणों ने फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया और कुंड बहरोड रोड़ पर जाम लगा दिया था.

नीमराणा के माजरी पुलिस चौकी पर रविवार की रात को व्यापारी पर फायरिंग कर दो लाख रुपये लूट कर ले जाने के मामले में सैकड़ों ग्रामीणों ने माजरी पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया था. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.

नीमराणा एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव

पढ़ें.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को रहेंगे चुनावी विधानसभाओं के दौरे पर

रविवार देर रात व्यापारी अन्नू यादव अपनी किराने की दुकान बढ़ाकर अपने घर जा रहा था. जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर करीब दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. व्यापारी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो फिर और क्या कहा जा सकता है. करीब 7 साल पहले भी इसी माजरी पुलिस चौकी पर बदमाशों ने चौकी के बाहर सो रहे दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी. दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश ने हिला कर रख दिया था.

Last Updated :Oct 25, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details